Next Story
Newszop

दिल्ली में आम लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे है : आम आदमी पार्टी

Send Push

New Delhi, 30 अगस्त . दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर सियासत तेज हो गई है. Friday रात कालकाजी मंदिर में सेवादार योगेंद्र सिंह की हत्या कर दी गई. वारदात का वीडियो social media पर वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर हमला बोला है.

इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने social media पर लिखा, ”अब मंदिर के अंदर भी हत्या होने लगी है. छह-सात महीने में भाजपा की चारों इंजन की सरकारों ने दिल्ली का क्या हाल कर दिया है? कालकाजी मंदिर के अंदर सेवादार की निर्मम हत्या करने से पहले क्या बदमाशों के हाथ नहीं कांपे? क्या दिल्ली में कोई सुरक्षित है भी या नहीं?”

दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सेवादार को सिर्फ प्रसाद में चुन्नी नहीं देने पर मौत के घाट उतार दिया गया.

उन्होंने कहा, ”दिल्ली में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. पुलिस सिर्फ राजनीतिक कामों में व्यस्त है और चोर-गुंडे, गैंगस्टर पुलिस से बिल्कुल नहीं डरते. हम पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर इस मामले पर जवाब मांगेंगे.”

वहीं, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, ”कालकाजी मंदिर में सेवादार योगेंद्र सिंह की हत्या ने साफ कर दिया है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. अपराधियों को न पुलिस का डर है, न कानून का. आज दिल्ली जंगलराज में बदल चुकी है, जहां आम लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे है.”

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (आप) लंबे समय से दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रही है. पार्टी नेताओं का कहना है कि सरेआम हत्या, लूट, छिनतई, अपहरण और दुष्कर्म जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. लेकिन, सरकार और दिल्ली पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए.

पीकेटी/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now