देहरादून, 3 नवंबर . India ने साउथ अफ्रीका को शिकस्त देकर महिला विश्व कप 2025 का खिताब अपने नाम किया है. इस जीत के बाद स्नेह राणा के घर जश्न का माहौल है. परिवार का मानना है कि आज के दौर में बेटियां हर एक क्षेत्र में अपना दमखम दिखा रही हैं, उन्हें पुरुषों से कमतर नहीं आंका जा सकता.
स्नेह राणा की मां विमला राणा ने से कहा, “हमें बेहद खुशी है. मेरी बेटी ने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है. आज वो मेहनत रंग लाई है.”
स्नेह राणा की बड़ी बहन रुचि नेगी ने कहा, “ये सभी महिलाओं की जीत है. यह महिला टीम के लिए बहुत ही बड़ा मंच था. भारतीय महिला टीम ने पहली बार विश्व कप जीता है. हमें इसकी खुशी है. महिलाओं को अपने सपनों को जरूर पूरा करना चाहिए.”
स्नेह राणा के जीजा बीडीएस नेगी ने खुशी जताते हुए कहा, “मैं इस जीत के लिए पूरे देश को बधाई देता हूं. यह महिला सशक्तिकरण की जीत है. यह देश की बेटियों की जीत है. इन खिलाड़ियों ने दिखाया है कि बेटियां हर एक क्षेत्र में छा सकती हैं. हमारी बेटियों ने साबित किया है कि विश्व कप पर किसी एक देश का वर्चस्व नहीं रह सकता. जो भी सपने देखेगा, वो जरूर साकार होंगे. नामुमकिन कुछ भी नहीं है.”
स्नेह राणा ने गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ महिला विश्व कप 2025 के मुकाबले में नाबाद 28 रन बनाने के साथ 2 विकेट विकेट हासिल किए थे. इसके बाद Pakistan के विरुद्ध 20 रन बनाने के साथ 2 विकेट निकाले. स्नेह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 33 रन की पारी खेलने के साथ एक बार फिर 2 विकेट चटकाए. हालांकि उन्हें फाइनल में मौका नहीं मिल सका.
Sunday को नवी Mumbai स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में India ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 45.3 ओवरों में 246 रन पर सिमट गई थी. इसी के साथ India ने 52 रन से खिताब अपने नाम किया.
–
आरएसजी
You may also like

ऑनलाइन ठगों का खेल खत्म करने के लिए लॉन्च हुआ खास फीचर, दावा- गलत नंबर पर नहीं जाएगा एक भी रुपया

कनाडा बना रहा सामूहिक वीजा रद्द करने का कानून, 74% भारतीयों का वीजा कैंसिल करने के बाद नया नियम, नई वीजा नीति क्या है?

आर अश्विन बिग बैश लीग में नहीं खेल पाएंगे, सामने आयी बड़ी वजह

गुवाहाटी में ज़ुबीन गर्ग की मौत के मामले में न्याय की मांग के लिए विशाल प्रदर्शन

BAPS Swaminarayan Sanstha's 'Jeevan Utkarsh Mahotsav' First Day : बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के पांच दिवसीय 'जीवन उत्कर्ष महोत्सव' का जबलपुर में हुआ शुभारंभ, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए मोहन भागवत




