इस्लामाबाद, 7 मई . भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अगर भारत अपने आक्रामक रुख से पीछे हटता है, तभी यह तनाव खत्म हो सकता है.
यह बयान तब आया जब भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” चलाकर पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ जगहों पर हवाई हमले किए. भारत का कहना है कि ये हमले आतंकवादी ठिकानों पर किए गए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास जवाबी कार्रवाई का दावा किया है.
ब्लूमबर्ग से बात करते हुए ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी सुरक्षा का पूरा हक है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमला शुरू नहीं किया, बल्कि केवल भारत के हमले का जवाब दिया है.
उन्होंने कहा, “यह सब भारत ने शुरू किया है. अगर भारत पीछे हटेगा तो हम भी तनाव खत्म कर देंगे. लेकिन जब तक हम पर हमला होता रहेगा, हमें अपनी रक्षा करनी होगी.”
पाकिस्तान के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) के प्रमुख जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि इन हवाई हमलों में कम से कम 26 लोगों की मौत हुई और 46 घायल हुए हैं. ये हमले पीओके और पंजाब प्रांत के उन इलाकों में हुए जहां भारत के अनुसार आतंकियों के ठिकाने थे.
इस स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी सरकारी अस्पतालों को तैयार रहने को कहा गया है, देश की हवाई सीमाएं 24 से 36 घंटे के लिए बंद कर दी गई हैं, इस्लामाबाद और पंजाब के सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है.
इन हमलों और जवाबी कार्रवाई से आम लोग डरे हुए हैं. उन्हें चिंता है कि कहीं यह हालात दो देशों के बीच बड़े युद्ध का रूप न ले लें.
भारत ने पाकिस्तान के अंदर छह अलग-अलग जगहों पर हमले किए. जिनमें मस्जिद सुभानअल्लाह भी शामिल है – जो पाकिस्तान के दक्षिण पंजाब प्रांत के बहावलपुर शहर के अहमदपुर शरकिया इलाके में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मौलाना मसूद अजहर का ठिकाना बताया गया है.
इसके अलावा मुरिदके में भी हमले हुए, जिसे लश्कर-ए-तैयबा और जमात उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद का मुख्यालय माना जाता है. अन्य हमले मुजफ्फराबाद, कोटली और बाग शहरों में भी किए गए.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने स्थिति पर चर्चा के लिए एक आपात बैठक बुलाई है. इसमें सुरक्षा स्थिति और भारत को लेकर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा.
यह बैठक यह भी तय करेगी कि अमेरिका समेत बाकी देशों द्वारा दिए गए शांति और संयम के संदेशों पर पाकिस्तान क्या रुख अपनाएगा, ताकि दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच बढ़ता तनाव रोका जा सके.
–
एएस/
The post first appeared on .
You may also like
हाईकोर्ट का अहम फैसला, पिता को पेंशन मिलने पर भी बच्चों को मिल सकती है अनुकंपा नियुक्ति ) “ > ˛
राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला! इन 4 जिलों में अगले आदेश तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, कलक्टरों को दिए गए विशेष निर्देश
Weight Loss Tips: हंसते-खेलते घट जाएगा वजन, डाइट की जरूरत नहीं; बस इन सुझावों का पालन करें
अगर पिता की जमीन पर बेटा घर बनाता है तो उस मकान पर किसका अधिकार होगा, जानिए कानून की बात ˠ
Rajasthan: भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा को 2 सप्ताह में करना होगा सरेंडर, विधायकी पर मंडराया खतरा