Mumbai , 29 अक्टूबर . Actress निमृत कौर अहलूवालिया ने हाल ही में अपनी पहली पंजाबी फिल्म ‘शौंकी सरदार’ के जरिए बड़े पर्दे पर कदम रखा. वे अब डिजिटल दुनिया में उतरने की तैयारी कर रही हैं. वह जल्द ही एक हिंदी वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं, जिससे उनका ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू होगा.
यह निमृत के करियर का एक नया मोड़ माना जा रहा है, क्योंकि वह अब छोटे पर्दे और म्यूजिक वीडियो के बाद डिजिटल स्पेस में अपनी जगह बनाने जा रही हैं.
इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने को बताया, ”निमृत अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी चुनिंदा हैं. पंजाबी फिल्म से डेब्यू करने के बाद वह कुछ समय से ऐसा प्रोजेक्ट ढूंढ रही थीं जो कहानी और किरदार दोनों के लिहाज से मजबूत हो.”
सूत्र ने आगे बताया कि निमृत को ऐसा कुछ करना था जिससे वह अलग-अलग तरह के किरदार निभाने की क्षमता दर्शा सकें. इसीलिए उन्होंने एक ऐसी वेब सीरीज चुनी है जो पूरी तरह अभिनय पर आधारित है.
सूत्र ने को जानकारी दी कि Actress ने इस वेब सीरीज की शूटिंग पिछले महीने Mumbai में शुरू कर दी थी, जो अभी भी जारी है. मेकर्स ने कहानी और उनके रोल को लेकर पूरी गोपनीयता बनाए रखी है, लेकिन यह जरूर कहा जा रहा है कि कहानी निमृत के किरदार के इर्द-गिर्द घूमेगी और उनके अभिनय की नई झलक पेश करेगी.
बताया जा रहा है कि यह सीरीज रियल-लाइफ ड्रामा होगी, जिसमें रहस्य और सस्पेंस का भी तड़का होगा.
मेकर्स का कहना है कि फिलहाल वह इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं करना चाहते, लेकिन यह वेब सीरीज निमृत की ओटीटी दुनिया में शानदार एंट्री साबित हो सकती है. उनके फैंस भी लंबे समय से उन्हें किसी नए रूप में देखने के लिए उत्साहित हैं, और यह सीरीज उनके करियर में एक बड़ा कदम मानी जा रही है.
–
पीके/एएस
You may also like
 - पुतिन-जिनपिंग देंगे जवाब... ट्रंप के तत्काल परमाणु बम परीक्षण करने का ऐलान बन सकता है दुनिया के तबाही की वजह, जानें खतरा
 - IND vs AUS : मेलबर्न में कंगारुओं का तूफ़ान! मात्र 50 रन में टीम इंडिया के गिरे 5 विकेट, अभिषेक शर्मा बने संकटमोचक
 - ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमों ने 17 वर्षीय क्रिकेटर बेन ऑस्टिन को दी श्रद्धांजलि
 - जबलपुर: अंजुमन इस्लामिया स्कूल के सरकार से अलग नियम, रविवार की जगह शुक्रवार जुमा को होता है अवकाश
 - झारखंड: पलामू में श्मशान घाट के पास नवजात का कटा सिर मिलने से सनसनी, नहीं हो सकी शिनाख्त




