नई दिल्ली, 4 सितंबर (Udaipur Kiran News). रिलायंस जियो अपने 9वें एनिवर्सरी वीकेंड पर ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आया है. कंपनी 5 से 7 सितंबर तक अपने 5G यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड डाटा उपलब्ध करा रही है. वहीं 4G यूजर्स के लिए भी किफायती पैक पेश किया गया है.
5G यूजर्स के लिए बड़ा फायदा
जियो ने ऐलान किया है कि जिन ग्राहकों के पास 5G सिम और 5G स्मार्टफोन है, वे 5 से 7 सितंबर तक तीन दिन बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अनलिमिटेड हाई-स्पीड इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं. इस दौरान ग्राहक बिना डेटा लिमिट के बड़े फाइल डाउनलोड, ऑनलाइन गेमिंग और OTT स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकेंगे. इसके लिए किसी अतिरिक्त पैक की जरूरत नहीं होगी.
4G ग्राहकों के लिए ऑफर
जियो के 4G यूजर्स को भी इस एनिवर्सरी ऑफर का फायदा मिलेगा. कंपनी ने मात्र 39 रुपये में एक ऐड-ऑन पैक पेश किया है. इस पैक में यूजर्स को रोजाना 3GB हाई-स्पीड डाटा मिलेगा. निर्धारित लिमिट खत्म होने के बाद भी अनलिमिटेड इंटरनेट धीमी स्पीड पर जारी रहेगा. खासतौर पर बजट-संवेदनशील ग्राहकों और छात्रों के लिए यह प्लान फायदेमंद साबित होगा.
जियो का यह ऑफर क्यों है खास
2016 में लॉन्च हुई जियो ने महज 9 साल में 50 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को जोड़कर भारत की डिजिटल क्रांति को नई दिशा दी है. इस बार का एनिवर्सरी वीकेंड ऑफर सिर्फ नेटवर्क सेवा से बढ़कर ग्राहकों के प्रति आभार जताने का तरीका है. पहली बार किसी टेलीकॉम ऑपरेटर ने इतने बड़े स्तर पर मुफ्त डाटा देने का ऐलान किया है. यह जियो की बढ़ती 5G कवरेज और तकनीकी क्षमता का भी संकेत है.
You may also like
दिल्ली के 2 फेमस इलाकों में खुलने जा रहा 'नाइट फूड मार्केट', रात के 1 बजे तक मिलेगी सेवा, एंटरटेनमेंट से होगा भरपूर
आंतों की कमजोरी से होने वाली 4 आम परेशानियां, आप भी करें चेक!
Miss You Papa! व्हाट्सएप पर स्टेट्स डालकर फंदे से झूला सचिन, बेटे को देख बदहवास हुई मां
निया शर्मा का पारंपरिक अवतार, पूजा-पाठ में लीन नजर आईं टीवी की बोल्ड अभिनेत्री
नोएडा अथॉरिटी की बड़ी कार्रवाई, तीन बिल्डरों के खिलाफ वसूली के लिए जिला प्रशासन को भेजा पत्र