उज्जैन, 11 सितंबर . Madhya Pradesh की धार्मिक नगरी उज्जैन में अवैध निर्माण कार्यों को ध्वस्त करने का सिलसिला जारी है, उसी क्रम में Thursday को भी महाकालेश्वर मंदिर परिसर के करीब किए गए अवैध निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया गया.
बताया गया है कि श्री महाकाल मंदिर क्षेत्र के 500 मीटर के दायरे में आने वाले बेगमबाग कॉलोनी में नियम विरुद्ध किए गए निर्माण कार्यों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए उज्जैन विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन की टीम संयुक्त कार्रवाई कर रही है.
इस अभियान में पांच जेसीबी मशीन और चार पोकनेल मशीन लगी हुई हैं. वहीं, भारी तादाद में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) एलएन गर्ग ने को बताया है कि बेगमबाग इलाके में जिन लोगों ने लीज नियमों का उल्लंघन करते हुए निर्माण कार्य किए हैं, उनके खिलाफ यह कार्रवाई की जा रही है. पांच प्लॉट पर बने दो होटल, रेस्टोरेंट सहित 11 मकान और दुकान ध्वस्त किए जा रहे हैं.
बताया गया है कि बेगमबाग मुस्लिम बाहुल्य इलाका है और बीते तीन माह में यहां चौथी कार्रवाई है. कुल 28 संपत्तियां चिन्हित हैं, जिन पर 60 से अधिक निर्माण हैं. बताया गया है कि उज्जैन विकास प्राधिकरण ने लोगों को लीज पर भूखंड दिए थे, जिन लोगों ने लीज को रिन्यू नहीं कराया और कई ने तो अपनी संपत्ति या भूखंड अवैध रूप से बेच दिया था. उनके खिलाफ यह कार्रवाई हो रही है.
कई भूखंड मालिकों ने प्राधिकरण से नोटिस मिलने के बाद न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. न्यायालय के निर्देश आने पर उनके मुताबिक ही कार्रवाई की जा रही है.
उज्जैन में वर्ष 2028 में सिंहस्थ का आयोजन होने वाला है. इसमें बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचेंगे. यहां आने वालों को किसी तरह की समस्या न आए इसलिए प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं. जो अतिक्रमण है, आवागमन में बाधक है, उन सभी को हटाया जा रहा है. सिंहस्थ के मद्देजनर ही यहां कई विकास कार्य किए जा रहे हैं. क्षिप्रा नदी के घाटों का निर्माण हो रहा है.
–
एसएनपी/एबीएम
You may also like
सीजेआई पर जूता फेंकने की घटना के खिलाफ एआईएलयू ने सुप्रीम कोर्ट में किया प्रदर्शन
मप्र के कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती के खिलाफ चल रहा धोखाधड़ी का मामला दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश
दिवाली से पहले Jio का 'Gold' प्लान लॉन्च: ₹349 में डेली डेटा, कॉलिंग और गोल्ड इन्वेस्टमेंट बोनस
LG Electronics IPO को निवेशकों ने लिया हाथों-हाथ, GMP बना हुआ है मजबूत, चेक करें ब्रोकरेज हाउस की राय
जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG ट्रक में आग, शव के अवशेष थैले में भरकर SMS अस्पताल के मोर्चरी भेजा गया