Mumbai , 18 अक्टूबर . छठ पर्व के नजदीक आते ही भोजपुरी सिनेमा में छठ भक्ति गीतों की धूम मची है. इस कड़ी में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी Actress काजल राघवानी भी पीछे नहीं रहीं. Saturday को उनका नया छठ गीत ‘दुख सुनी दीनानाथ’ रिलीज हो गया है.
इस गाने को काजल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “‘दुख सुनी दीनानाथ’ गाना रिलीज हो गया.”
गाना रिलीज होते ही social media पर छा गया और प्रशंसकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है.
इस भक्ति गीत को सृष्टि भारती ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. गाने के बोल अरुण बिहारी ने लिखे हैं. संगीत की कमान छोटू रावत ने संभाली है, जिन्होंने गाने को भक्ति रस से भरपूर बनाया. गाने का निर्देशन सुनील बाबा ने किया, जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी रत्नाकर कुमार ने निभाई. कोरियोग्राफी एम.के. गुप्ता जॉय ने की. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के बैनर तले रिलीज हुआ है और सभी प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है.
गाने की कहानी छठी मइया के प्रति अटूट आस्था और भक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवती अपने पति के लौटने की प्रतीक्षा में रहती है. इस दौरान काजल राघवानी उसे छठी मइया की महिमा का बखान करते हुए पूजा के लिए प्रेरित करती हैं. दोनों मिलकर छठी मइया की भक्ति में लीन होकर पूजा-अर्चना करती हैं. गाने में सीन और भावनाएं दर्शकों को छठ पर्व की पवित्रता और भक्ति के रंग में रंग देते हैं.
काजल राघवानी का यह गाना न केवल भक्ति का संदेश देता है, बल्कि छठ पर्व के महत्व को भी उजागर करता है. प्रशंसकों ने social media पर गाने की खूब तारीफ की है और इसे छठ पूजा के लिए एक बेहतरीन भक्ति भेंट बताया है.
काजल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह उनकी हालिया वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर फिल्म बड़की दीदी है, जिसे दर्शकों से बेहद प्यार मिला था. वहीं, Actress की फिल्म प्रेम विवाह की शूटिंग चल रही है. फिल्म में Actress के साथ अरविंद अकेला कल्लू मुख्य भूमिका में हैं.
–
एनएस/
You may also like
DDA Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए दिवाली गिफ्ट! दिल्ली में निकली 1000+ वैकेंसी, ₹56900 तक मिलेगी बेसिक सैलरी
अयोध्या दीपोत्सव 2025: जब आस्था, तकनीक और संस्कृति चमक उठेंगे एक साथ
Madan Shah Allegation On RJD: आरजेडी के पूर्व प्रत्याशी मदन शाह ने पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाया, लालू यादव के घर के बाहर किया हंगामा, देखिए Video
गेहूं के आटे में एक चम्मच मिलाकर खा लें ये` पाउडर, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया कब्ज का तोड़, टॉयलेट में बैठते ही साफ होने लगेगा पेट
Choti Diwali Remedies : छोटी दिवाली पर करें ये 5 आसान उपाय, घर में होगा मां लक्ष्मी का वास