बीजिंग, 17 सितंबर . स्थानीय समयानुसार 15 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) का 69वां आम सम्मेलन ऑस्ट्रिया के विएना में आयोजित हुआ. चीन परमाणु ऊर्जा प्राधिकरण के महानिदेशक शान चोंगते ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर इसमें भाग लिया और सम्मेलन की आम बहस में भाषण दिया.
चीनी पक्ष ने बताया कि चीनी नेता द्वारा प्रस्तावित चार प्रमुख वैश्विक पहल वैश्विक परमाणु शासन की वर्तमान दुविधा को हल करने और परमाणु ऊर्जा क्षेत्र के शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं.
चीनी पक्ष ने इस पर ज़ोर दिया कि वैश्विक परमाणु शासन वर्तमान में Politicalरण, गुटबाजी और टकराव सहित कई चुनौतियों का सामना कर रहा है, पर विकास और सहयोग आईएईए के मुख्य विषय बने हुए हैं. चीन अधिक न्यायसंगत और उचित वैश्विक परमाणु ऊर्जा शासन, अधिक समावेशी और लाभकारी विकास, और अधिक खुले और व्यवस्थित सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आईएईए और सभी देशों के साथ काम करने को तैयार है.
चीनी पक्ष ने कहा कि हाल ही में पारित “चीन लोक गणराज्य का परमाणु ऊर्जा कानून” ने स्पष्ट रूप से निर्धारित किया है कि चीन परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग का समर्थन करता है, परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग में अंतर्राष्ट्रीय आदान-प्रदान और सहयोग को प्रोत्साहित करता है, और परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग की उपलब्धियों को साझा करने को बढ़ावा देता है. यह निरंतर सुधार के प्रति चीन की प्रतिबद्धता और उसके परमाणु ऊर्जा उद्योग के 70 वर्षों के सफल विकास के सारांश को दर्शाता है. यह मानव जाति के साझे भविष्य वाले समुदाय की अवधारणा और “शांति एवं विकास के लिए परमाणु” के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
BSNL का 2GB डेली डेटा वाला सस्ता प्लान लॉन्च: 28 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग, कीमत ₹199
चावल या रोटी- रात को क्या खाना आपकी सेहत के लिए बेहतर है?
क्या आप जानते हैं? आपकी` थाली का छोटा बदलाव आपकी पूरी ज़िंदगी बदल सकता है!
चीन की EV क्रांति, बना EV बादशाह! अमेरिकी कंपनियां कैसे हुईं फेल?
Navratri Special 2025: भारत ही नहीं विदेशों में भी देवी मां के हैं प्राचीन मंदिर नवरात्रि में जरूर करें दर्शन, वीडियो में जाने कहाँ है दिव्य स्थल ?