धनबाद, 21 अक्टूबर . Jharkhand के धनबाद जिले में Police ने फायरिंग के मामले में जिला परिषद के पूर्व सदस्य अब्दुल मन्नान को गिरफ्तार किया है. घटना में इस्तेमाल की गई बंदूक भी जब्त कर ली गई है. दीपावली की रात हुई इस घटना में तीन लोग घायल हो गए थे, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खड़काबाद में काली की पूजा के अवसर पर आयोजित मेले में जिला परिषद के पूर्व सदस्य अब्दुल मन्नान Monday की रात को अपने बेटे और साले के साथ बंदूक लेकर मेला स्थल पर पहुंचे थे. स्थानीय लोगों और पूजा समिति के सदस्यों ने मेले स्थल पर बंदूक लाने का विरोध किया, जिससे बहस बढ़ गई और देखते ही देखते झड़प की स्थिति बन गई.
इसी दौरान मन्नान के साले मुशर्रफ आलम उर्फ शेरू ने बंदूक से हवाई फायरिंग कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीन राउंड फायरिंग की गई, जिससे पूजा पंडाल क्षेत्र में भगदड़ मच गई. इसमें तीन लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल धनबाद के शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा.
सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना Police मौके पर पहुंची और अब्दुल मन्नान को गिरफ्तार कर बंदूक जब्त कर ली.
धनबाद मुख्यालय-1 के डीएसपी शंकर कामती ने बताया, “पूर्व जिप सदस्य अब्दुल मन्नान को गिरफ्तार कर लिया गया है. बंदूक जब्त कर ली गई है और यह जांच की जा रही है कि हथियार लाइसेंसी है या नहीं. घायलों को गोली लगी है या वे भीड़भाड़ में जख्मी हुए हैं, इसकी पुष्टि जांच के बाद होगी.”
उन्होंने कहा कि मामले की हर बिंदु पर जांच जारी है. Police यह भी पता लगा रही है कि फायरिंग किसने की और हथियार किसके नाम पर है. दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य है, लेकिन Police एहतियातन तैनात है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like
दीपोत्सव के समापन पर माता महालक्ष्मी मंदिर में सजी अन्नकूट की झांकी, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
'ऑपरेशन सिंदूर' आर्मी, नेवी व एयरफोर्स की असाधारण संयुक्तता एवं एकीकरण का उदाहरण: रक्षा मंत्री
हरियाणा में एक और सुसाइड... अब गुड़गांव में 3 साल के बेटे के साथ 7वीं मंजिल से कूदी नर्स, दोनों की मौत
श्रद्धा आर्या ने ट्रोल को दिया करारा जवाब, फैंस ने की जमकर तारीफ!
बलाेचिस्तान में छह विद्राेहियाें और दाे पुलिसकर्मियाें की माैत