Patna, 4 अक्टूबर . राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने Saturday को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है, लेकिन संभवत आठ तारीख को अधिसूचना जारी होने के बाद सभी सहयोगी दल एक साथ बैठकर इस पर फैसला लेंगे.
उन्होंने दावा किया कि यदि बहुमत इंडी गठबंधन के पक्ष में जाता है, तो बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में Government बनेगी.
पशुपति कुमार पारस ने कहा, “अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. हम लोग जल्द ही बैठकर समीकरणों को देखेंगे और तय करेंगे कि कौन-सा दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा. इंडी गठबंधन में सबसे बड़े दल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस हैं, इसलिए मुख्य रूप से इनके बीच सीटों का बंटवारा होगा. हम जैसे छोटे दल भी अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए उचित हिस्सेदारी की मांग करेंगे.”
उन्होंने आगे कहा कि देश में दो प्रमुख गठबंधन इंडी गठबंधन और एनडीए गठबंधन हैं. बिहार में इंडी गठबंधन के तहत सभी सहयोगी दल एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे. हमें भरोसा है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में इंडी गठबंधन की Government बनेगी.
उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य महागठबंधन की Government बनाना है. इसके लिए हम पूरी ताकत झोंक देंगे.”
पशुपति कुमार पारस ने यह भी बताया कि उनकी पार्टी ने एक सर्वेक्षण कराया है, जिसके आधार पर वे केवल उन सीटों की मांग करेंगे जहां जीत की संभावना अधिक है.
उन्होंने स्पष्ट किया, “हम अनावश्यक सीटों की मांग नहीं करेंगे. हमारा ध्यान उन सीटों पर होगा, जहां हमारे पास मजबूत उम्मीदवार हैं और जीत का भरोसा है. हमारा लक्ष्य 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट हासिल करना है.”
पशुपति कुमार पारस ने आगे कहा कि सभी दल एकजुट होकर काम करेंगे ताकि बिहार में एक मजबूत Government बनाई जा सके. बिहार की जनता बदलाव चाहती है और इंडी गठबंधन उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.
बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं और सभी Political दल अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. इंडी गठबंधन के तहत आरजेडी, कांग्रेस, और अन्य सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर जल्द ही औपचारिक चर्चा शुरू होने की उम्मीद है. अब सभी की नजरें सीट बंटवारे की घोषणा और गठबंधन की रणनीति पर टिकी हैं.
–
एकेएस/एएस
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी का पसंदीदा सहजन: स्वास्थ्य लाभ और पोषण
भरत मिलाप में छलक पड़े भाव, चारों भाइयों का आलिंगन देख गूंज उठा “जय श्रीराम”
रायपुर : युवक की बेरहमी से हत्या, दो आरोपित चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार
महाराष्ट्र : गरबा विवाद में सिक्योरिटी गार्ड की चाकू मारकर हत्या, मुख्य आरोपी समेत दो गिरफ्तार
बांग्लादेश की छात्र-नेतृत्व वाली एनसीपी ने 'शापला' चुनाव चिन्ह को लेकर चुनाव आयोग को घेरा