Next Story
Newszop

भारत का एयर डिफेंस सिस्टम बहुत अच्छा काम कर रहा : जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी

Send Push

जम्मू, 8 मई . पाकिस्तान ने गुरुवार शाम जम्मू-कश्मीर एयरपोर्ट समेत भारत के सीमावर्ती जिलों में हमले की नापाक कोशिश की. इस बीच, जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एस.पी. वैद ने एक वीडियो जारी करके बताया कि भारत का एयर डिफेंस सिस्टम बहुत अच्छा काम कर रहा है.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एस.पी. वैद ने जम्मू से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वीडियो साझा करके बताया, “लगभग एक घंटे से 40 से 50 एक्सप्लोजन की आवाज सुन चुका हूं. हमारा एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम बहुत अच्छे से काम कर रहा है. मैंने जम्मू एयरपोर्ट और बाकी हिस्सों पर हमले की बात सुनी है.”

उन्होंने कहा, “माता वैष्णो देवी का हमेशा जम्मू पर हाथ रहा है. हमारा कोई नुकसान नहीं होगा. मैंने पहले भी कहा था कि अब वक्त आ गया है, पाकिस्तान के चार हिस्से होंगे. भारत को पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए. उनको उनके किए का जवाब मिलना चाहिए और दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान मिटना चाहिए.”

इससे पहले एस.पी. वैद ने समाचार एजेंसी से खास बातचीत में आतंकवाद के स्थायी समाधान के लिए पाकिस्तानी सेना और आईएसआई को चोट पहुंचाने की बात कही थी.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आतंकवाद खत्म होने के सवाल पर उन्होंने कहा था, “मुझे नहीं लगता इससे आतंकवाद खत्म होगा, यह लड़ाई लंबी होगी. जब तक पाकिस्तान की आर्मी और आईएसआई पर हमला नहीं होगा, आतंकवाद नहीं रुकेगा. हालांकि कुछ देर के लिए इसे टाला जा सकता है क्योंकि आतंकवादियों के अंदर डर रहेगा कि अगर हम कुछ करेंगे, भारत हमारे ऊपर हमला कर सकता है. लेकिन उनकी फौज और आईएसआई को चोट पहुंचाना बहुत जरूरी है.”

उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात (6-7 मई) ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) और पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. बौखलाए पाकिस्तान की तरफ से कई बुधवार रात (7-8 मई) भारत के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिश की गई, जिसे नाकाम कर दिया गया. जवाब में भारत ने टारगेटेड हमला करके पाक के कई एयर डिफेंस सिस्टम को सफलतापूर्वक निशाना बनाया. लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट भी कर दिया है.

एससीएच/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now