New Delhi, 5 सितंबर . यमुना के बढ़ते जलस्तर ने New Delhi के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. दिल्ली के निचले इलाके जलमग्न हो चुके हैं. क्षेत्र में रहने वाले परिवार अस्थायी तौर पर बनाए गए आश्रय गृह में रहने के लिए मजबूर हैं.
इस विकट परिस्थिति में विश्व पावरलिफ्टिंग चैंपियन महंत गौरव शर्मा प्रभावितों की मदद के लिए आगे आए हैं. Friday को शर्मा ने अपनी टीम के साथ नदी किनारे के उन इलाकों का दौरा किया जहां बाढ़ पीड़ित अस्थायी रूप से रह रहे हैं. प्रभावितों के बीच उन्होंने भोजन के पैकेट, पेयजल आदि वितरित किए.
महंत गौरव शर्मा ने कहा, “यह सेवा का समय है. जब लोग भूखे और बेघर हों, तो हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी शक्ति और संसाधनों का उपयोग उनकी मदद के लिए करें. खेलों ने मुझे पहचान दिलाई है, और समाज के प्रति योगदान देना मेरी जिम्मेदारी है.”
शर्मा का मानना है कि एक खिलाड़ी की सच्ची जीत तब होती है जब वह समाज की सेवा भी करता है.
स्थानीय निवासियों गौरव शर्मा की पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे संकट में मदद करने वाला हर हाथ अमूल्य है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि शर्मा द्वारा दी गई मदद इस संकट में उनके लिए उम्मीद की तरह है.
दिल्ली के पुराने रेलवे पुल पर यमुना का जलस्तर Friday सुबह 7 बजे 207.33 मीटर था. यह स्तर Thursday के मापे गए 207.48 मीटर के उच्चतम स्तर से कम है. 1963 के बाद से 207 मीटर के निशान का यह पांचवां उल्लंघन था. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यह गिरावट कुछ राहत का संकेत दे सकती है. हालांकि, दिल्ली में बारिश की आशंका बनी हुई है.
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में 6 और 7 सितंबर को गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. 8 सितंबर को थोड़ी राहत के बाद, 9 सितंबर को मूसलाधार बारिश फिर से शुरू हो सकती है, जो एक हफ्ते तक जारी रहेगी. दिन में तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस और रात में 23-25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.
–
पीएके/एएस
You may also like
हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
आलोक गिरोह के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद
मध्य प्रदेश का पर्यटन बना रहा सशक्त वैश्विक पहचानः मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी
मप्र के इंदौर में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की मौत और 24 घायल
पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति सारकोजी की 5 साल जेल की सजा अगले सप्ताह से शुरू होगी