New Delhi, 12 अक्टूबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की दक्षिण अमेरिका यात्रा को लेकर भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने राहुल गांधी की लंबी विदेश यात्रा और इस पर चुप्पी को लेकर आशंका जताई है.
अमित मालवीय ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया, राहुल गांधी 26 सितंबर को दक्षिण अमेरिका के लिए रवाना हुए थे. अब इस यात्रा को 15 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन न तो उनकी लोकेशन साफ है और न ही उनके कार्यक्रमों की कोई स्पष्ट जानकारी सामने आ रही है.
मालवीय ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की यात्रा से जुड़ी जो कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, वो भी ‘पूर्व-नियोजित और दिखावे के लिए’ हैं.
उन्होंने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “राहुल गांधी, जो विपक्ष के नेता हैं, 26 सितंबर को साउथ अमेरिका के लिए निकले. अब 15 दिन से ज्यादा हो गए हैं और कुछ दिखावटी वीडियो के अलावा, जो असली मकसद से ध्यान भटकाने के लिए बनाए गए लगते हैं, सब कुछ शांत है.”
उन्होंने सवाल किया, “आखिर राहुल गांधी इस समय साउथ अमेरिका में कहां हैं और क्या कर रहे हैं? इतनी गोपनीयता क्यों बरती जा रही है?”
गौरतलब है कि राहुल गांधी कई बार अपनी विदेश यात्राओं को लेकर विवादों में घिर चुके हैं.
अब देखना यह होगा कि कांग्रेस पार्टी और खुद राहुल गांधी इन सवालों का क्या जवाब देते हैं और इस यात्रा की पृष्ठभूमि को लेकर क्या जानकारी सामने लाते हैं.
इससे पहले अमित मालवीय ने Saturday को तंज कसते हुए कहा था कि अगर राहुल गांधी कोलंबिया में कॉफी बनाना सीख चुके हैं तो उन्हें India लौट आना चाहिए. बिहार चुनाव की घोषणा हो चुकी है. महागठबंधन फिर हारेगा और हमेशा की तरह कांग्रेस अपने लापता नेता को छोड़कर सब पर दोष मढ़ेगी.
BJP MP निशिकांत दुबे भी पिछले दस वर्षों में राहुल गांधी के विदेश दौरों की जांच की मांग कर चुके हैं.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद गेंदबाज़ी के छठे विकल्प पर क्या बोले भारतीय कोच
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल, एशिया कप खेलने वाले 6 खिलाड़ी हुए बाहर, इन्हें मौका!
एलिसा हीली ने ऐसा क्या किया कि भारत रिकॉर्ड लक्ष्य के बावजूद ऑस्ट्रेलिया से हारा
राजस्थान विधानसभा में सियासी रंग, सतीश पूनिया की पुस्तक विमोचन में "सांप-सीढ़ी" के खेल पर जमकर चली जुबानी जंग
घुटनों की ग्रीस बढ़ा देगी 10 रुपये की` ये चीज, 1-2 बार लेने से ही दूर हो जाएगा जोड़ों का दर्द, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कमाल का देसी नुस्खा…