शाजापुर, 21 अक्टूबर . केंद्र की मोदी Government की महत्वाकांक्षी पहल Prime Minister आवास योजना (पीएमएवाई) Madhya Pradesh के शाजापुर में गरीबों के लिए एक बड़ा वरदान साबित हो रही है.
इस योजना के तहत लाभार्थियों को पक्के मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जिससे वे सुरक्षित और सम्मानजनक जीवनयापन कर सकें. देशभर में बड़े पैमाने पर लागू की गई इस योजना से लाखों वंचित परिवार लाभान्वित हुए हैं. जो लोग कभी झुग्गी-झोपड़ियों या कच्चे मकानों में रहने को मजबूर थे, अब अपने पक्के मकान के सपने को साकार कर रहे हैं.
लाभार्थियों ने Prime Minister Narendra Modi के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि यह योजना गरीबों के लिए एक सहारा बन गई है. उन्होंने बताया कि इस पहल ने उन्हें न केवल पक्के मकान दिए हैं, बल्कि उनके जीवन में आशा और आत्मविश्वास का भी संचार किया है.
कई लाभार्थियों ने इच्छा व्यक्त की है कि यह योजना आने वाले वर्षों तक जारी रहे, ताकि गरीबी में रहने वाले और भी अधिक परिवार इसका लाभ उठा सकें. उन्होंने वंचितों के उत्थान के लिए Government की प्रतिबद्धता की सराहना की और इस योजना को Prime Minister की ओर से एक महत्वपूर्ण उपहार बताया.
इस योजना के लाभार्थियों ने अपने अनुभव से साझा किए. मदन लाल ने बताया कि पहले हम झोपड़ी में रहते थे. अब योजना का लाभ मिलने से घर पक्का बन गया और सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं. इसके लिए पीएम मोदी को बहुत आभार.
मोहन लाल ने बताया कि कच्चे मकान में रहने की वजह से पहले बहुत दिक्कत होती थी. बारिश के मौसम में कच्चा घर गिर जाने का डर रहता था. Prime Minister आवास योजना से अब मकान पक्का हो गया है. इस योजना का लाभ अन्य लोगों को भी लेना चाहिए. Prime Minister समाज के हर वर्ग के लिए अच्छा काम कर रहे हैं.
अर्जुन और रमेश ने बताया कि कच्चे मकान में हर मौसम में परेशानियों का सामना करना पड़ता था. Prime Minister आवास योजना का लाभ मिलने के बाद पक्का घर मिला है, इसके बाद से सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं. यह लाभकारी योजना है जिसे निकट भविष्य में जारी रहना चाहिए.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
OPS Pension लेने पर अड़े कर्मचारी अब जंतर-मंतर पर देंगे धरना, UPS को 5% कर्मचारियों ने भी नहीं अपनाया
आईसीसी रैंकिंग : जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजों में शीर्ष पर बरकरार, यहां हुआ फेरबदल
₹5 लाख लगाओ, ₹15 लाख से ज्यादा पाओ… ये FD स्कीम दे रही धमाकेदार रिटर्न!
असम में ADRE परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वश्रेष्ठ कोचिंग कैसे चुनें
'अनंत सिंह अपराधी तो आनंद मोहन साधु हैं क्या? आरके सिंह भूमिहार-राजपूतों में आग लगा रहे', गरम अलख बाबा की बतकही पढ़िए