मुर्शिदाबाद, 25 अगस्त . पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में Enforcement Directorate (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक जीवन कृष्ण साहा को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के दौरान साहा ने ईडी की टीम से बचने के लिए दीवार कूदकर भागने की कोशिश की, लेकिन अधिकारी उन्हें पकड़ने में सफल रहे.
जानकारी के अनुसार, Monday सुबह करीब 7 बजे ईडी की टीम ने मुर्शिदाबाद जिले की बुर्वान विधानसभा सीट से विधायक जीवन कृष्ण साहा के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. यह कार्रवाई पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ी जांच के तहत की गई.
गौरतलब है कि जीवन कृष्ण साहा को इस मामले में पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है. बाद में वे Supreme court के आदेश पर जमानत पर बाहर आए थे.
जांच एजेंसियों को शक है कि भर्ती प्रक्रिया में धांधली के दौरान साहा के करीबी रिश्तेदारों और सहयोगियों की अहम भूमिका थी. आरोप है कि पैसे लेकर अवैध नियुक्तियां की गईं, और इस नेटवर्क से विधायक साहा का नाम भी जुड़ा है. ईडी कई वित्तीय लेन-देन और संपत्तियों की जांच कर रही है, जो इस घोटाले से संबंधित हो सकती हैं.
इससे पहले, जीवन कृष्ण साहा को 17 अप्रैल 2023 को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था. बाद में 2024 में उन्हें Supreme court ने जमानत दे दी थी.
यह कार्रवाई पश्चिम बंगाल में चल रहे शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच का हिस्सा है, जिसमें कई बड़े नाम पहले ही उजागर हो चुके हैं. साहा के खिलाफ यह कार्रवाई टीएमसी के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर सकती है. जांच एजेंसी अब अन्य सबूतों की गहन जांच कर रही है ताकि इस घोटाले के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके.
–
पीएसके
You may also like
Ola के 'छक्के छुड़ाने' आ रहा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, TVS iQube से होगा सस्ता
शौच के समय करें ये वाला छोटा सा काम खुद कहोगे “आजˈ तो पेट एकदम साफ”
प्रेमी को मनाने GF ने लिखा Love लेटर जानू तुम किसी भीˈ लड़की से बोला मत करो ना ही मुस्कुराया
मधुर भंडारकर को कैसे आया था फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' बनाने का आइडिया?
जीएसटी में सुधार से दिवाली पर लोगों को मिलेगा खुशियों का डबल बोनस : प्रधानमंत्री मोदी