New Delhi, 11 नवंबर . बिहार चुनाव के दूसरे चरण का मतदान Tuesday को हो रहा है. दूसरे चरण में राज्य के 20 जिलों के 122 विधानसभा सीटों में मतदान है. इस बीच Prime Minister Narendra Modi और बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने मतदाताओं बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील की.
पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं. पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें.”
Chief Minister नीतीश कुमार ने मतदान को हर मतदाता का दायित्व बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है. आज बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें. पहले मतदान, फिर जलपान!”
Union Minister गिरिराज सिंह ने लिखा, “आज मतदान का दूसरा चरण है. यह सिर्फ चुनाव नहीं, विकसित बिहार की दिशा तय करने का महत्वपूर्ण कदम है. नौकरी, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और विकास का निर्णय आज आपके हाथ में है.आज आप चुनेंगे कि कल कैसा होगा बिहार. इसीलिए याद रखिए – पहले मतदान, फिर जलपान.”
बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी ने लिखा, “पहले मतदान फिर जलपान! आज का दिन आपके अधिकार और जिम्मेदारी दोनों का प्रतीक है. आपका एक वोट न केवल बिहार का भविष्य तय करेगा, बल्कि सुशासन, विकास और स्थिरता की दिशा भी निर्धारित करेगा. आइए, भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध बिहार के निर्माण के लिए आगे आएं. विकास और विश्वास की निरंतर यात्रा को जारी रखें.”
उपChief Minister विजय सिन्हा ने लिखा, “पहले मतदान फिर जलपान, जागरुक बिहार की पहचान! लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपने अधिकार का सम्मान करें, अपने भविष्य को सुरक्षित करें. परिवार, पड़ोस और समाज के साथ मतदान केंद्र अवश्य पहुँचें, क्योंकि आपका हर वोट बिहार और India के विकास की मजबूत आवाज़ है. आपका वोट – आपकी शक्ति, मतदान जरूर करें”
–
एससीएच/एएस
You may also like

India Critical Minerals: चीन की ये दीवार तोड़ेंगे भारतीय... 57 लाख की फौज होगी तैयार, सबसे बड़ा 'इकोनॉमिक थ्रिलर'

Rajasthan: सुधांश पंत की राजस्थान से विदाई, कौन होगा अगला मुख्य सचिव? लंबी रेस में चर्चा में ये नाम

दिल्ली विस्फोट सुरक्षा चूक, उठाया जाए कोई ठोस कदम: तेज प्रताप यादव

अक्टूबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 19% घटा, स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड्स में आया 2,004 करोड़ का इनफ्लो

चीन व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि के उद्देश्य और लक्ष्यों की दृढ़ता से रक्षा करता है : ली सोंग




