मुंबई, 23 अप्रैल . पहलगाम आतंकी हमले पर देश स्तब्ध है और लोग निःशब्द हैं. हर आम और खास इस शर्मनाक हरकत की निंदा कर रहा है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी गुस्से में है. वह इंडस्ट्री जिसने आतंक के घिनौने चेहरे को समय-समय पर उजागर किया. आतंकवाद पर बनी फिल्मों की सूची में ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ है तो ‘ब्लैक फ्राइडे’ भी है.
‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ साल 2019 में रिलीज हुई. इसकी कहानी सत्य घटना पर आधारित है. फिल्म भारत सरकार के पाकिस्तान पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. फिल्म में विक्की कौशल, परेश रावल, यामी गौतम, मोहित रैना और कीर्ति कुल्हारी मुख्य भूमिकाओं में हैं. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का निर्देशन आदित्य धर ने किया था और निर्माण रोनी स्क्रूवाला ने किया. जम्मू और कश्मीर के पुलवामा अटैक पर हुए आतंकी हमले के पलटवार सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसका डायलॉग ‘जोश हाई है’ आज भी हिट है और कइयों का जोश बढ़ाता है.
‘होटल मुंबई’ साल 2018 में रिलीज हुई थी. एंथनी मरास के निर्देशन में बनी फिल्म भारत के ताज पैलेस होटल में 2008 के मुंबई हमलों पर बनी 2009 की डॉक्यूमेंट्री सर्वाइविंग मुंबई से प्रेरित है. फिल्म में अनुपम खेर, देव पटेल, आर्मी हैमर, नाजनीन बोनादी, सुहैल नायर, नागेश भोसले समेत अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.
कबीर खान के निर्देशन में बनी ‘फैंटम’ का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है. 2015 में रिलीज हुई फिल्म लेखक हुसैन जैदी की किताब मुम्बई अवेंजर्स से प्रेरित है. 26/11 के मुंबई हमले पर आधारित फिल्म की मुख्य भूमिका में सैफ अली खान और कटरीना कैफ हैं.
मुंबई हमले के पांच साल बाद 2013 में आई थी फिल्म ‘द अटैक्स ऑफ 26/11’, जिसका रामगोपाल वर्मा ने निर्देशन किया था. साल 2008 में हुए मुंबई हमले पर आधारित फिल्म में नाना पाटेकर के साथ अतुल कुलकर्णी समेत अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म में आतंकी कसाब का किरदार संजीव जायसवाल ने निभाया था. फिल्म के जरिए बताने की कोशिश की गई कि किस तरह से आतंकियों ने मुंबई में हमले के लिए प्रवेश किया और घटना को कैसे अंजाम दिया था.
साल 2004 में आई थी अनुराग कश्यप की ‘ब्लैक फ्राइडे’. फिल्म का निर्देशन करने के साथ ही इसकी कहानी भी कश्यप ने ही लिखी है. 1993 के बॉम्बे बम ब्लास्ट पर लिखी हुसैन जैदी की किताब ‘ब्लैक फ्राइडे: द ट्रू स्टोरी ऑफ द बॉम्बे बम ब्लास्ट’ पर आधारित है. यह फिल्म उन घटनाओं की पड़ताल करती है, जिसके कारण बम धमाके हुए. फिल्म का निर्माण अरिंदम मित्रा ने किया, जिसमें पवन मल्होत्रा, केके मेनन, आदित्य श्रीवास्तव, किशोर कदम और दिवंगत जाकिर हुसैन मुख्य भूमिकाओं में हैं.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025: इंडिया खेलने का सपना देख रहे हैं अभिषेक पोरेल, क्या पूरा हो पाएगा सपना?
ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने काठमांडू में नेपाल के प्रधानमंत्री ओली से की शिष्टाचार मुलाकात
राज्यपाल से अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने की मुलाकात
कोरबा : मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को उपचार के लिए भेजा गया चिकित्सालय
भाषण प्रतियोगिता में प्रियंका और पोस्टर में जसवंत रहे प्रथम