राजस्थान के राजसमंद जिले में शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। भावा बस स्टैंड के पास एक स्लीपर बस, जो अहमदाबाद से भीलवाड़ा जा रही थी, पलट गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना होते ही आसपास के लोगों ने पुलिस की सहायता से घायलों को निकटवर्ती आरके अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उदयपुर रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस ने बस को हटाकर हाईवे पर यातायात बहाल कर दिया है।
मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए
यह दुर्घटनाग्रस्त स्लीपर बस मध्य प्रदेश नंबर की है और बस के बाहर 'श्री देव' लिखा हुआ है, जो संभवतः ट्रैवल कंपनी का नाम है। घटनास्थल पर बस का आगे का शीशा पूरी तरह से चकनाचूर हो चुका है और कंडक्टर साइड का हिस्सा अंदर की तरफ धंसा हुआ है। सड़क पर कांच का चूरा बिखरा हुआ है और एक टायर डिवाइडर पर पड़ा नजर आया। कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई थीं, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक इलाज देकर रवाना कर दिया गया। तीनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। प्रशासन के निर्देश पर चिकित्सा विभाग की टीमें अलर्ट पर हैं।
ड्राइवर को आई झपकी, बन गया हादसे का कारण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह एक निजी ट्रैवल बस थी जो कांकरोली थाना क्षेत्र से तेज रफ्तार में गुजर रही थी। बस में अधिक मात्रा में पार्सल भरे हुए थे, जो वजन बढ़ने का कारण भी बने। जैसे ही बस भावा बस स्टैंड के पास पहुंची, ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। उस समय अधिकांश यात्री सो रहे थे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्रेन की सहायता से बस को किनारे हटवाया और सड़क यातायात को सामान्य किया। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके पहुंचने के बाद जिला अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
You may also like
नीतीश कुमार पर आरजेडी प्रवक्ता सुबोध कुमार मेहता का तंज, 'वो डरे हुए हैं'
भारत में एफपीआई प्रवाह के लिए लॉन्ग-टर्म आउटलुक सकारात्मक : विश्लेषक
पानी के टेंक में गिरने से मासूम बच्ची की मौत,जांच शुरु
Zelio का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, स्टाइल, रेंज और स्मार्ट फीचर्स से बना सबका दिल जीतने वाला!
Parenting Tips Health : बादाम बना ढाई साल के मासूम की मौत का कारण माता-पिता के लिए जरूरी चेतावनी