जीएसटी स्लैब में हालिया बदलाव के बाद अब डेयरी कंपनियां सीधे ग्राहकों को इसका लाभ पहुंचा रही हैं। इसी क्रम में, अमूल ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) ने शनिवार को घोषणा की कि घी, मक्खन, आइसक्रीम, बेकरी और फ्रोजन स्नैक्स सहित 700 से अधिक उत्पाद पैक की खुदरा कीमतों में कमी की गई है।
प्रोडक्ट्स की कीमतों में आई कमी
नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से लागू होंगी। जीसीएमएमएफ ने बयान में बताया कि इस कदम से उपभोक्ताओं को जीएसटी कटौती का पूरा फायदा मिलेगा। यह संशोधन मक्खन, घी, यूएचटी दूध, आइसक्रीम, पनीर, चॉकलेट, बेकरी उत्पादों, फ्रोजन डेयरी और आलू स्नैक्स, कंडेंस्ड मिल्क, पीनट स्प्रेड, माल्ट आधारित पेय जैसी श्रेणियों पर लागू हुआ है।
बयान के मुताबिक, मक्खन (100 ग्राम) का अधिकतम खुदरा मूल्य 62 रुपये से घटाकर 58 रुपये कर दिया गया है, वहीं घी की कीमत 40 रुपये घटाकर 610 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
उपभोक्ताओं तक लाभ पहुंचेगा
अमूल प्रोसेस्ड चीज ब्लॉक (1 किलो) की कीमत 30 रुपये घटाकर 545 रुपये प्रति किलो कर दी गई है। फ्रोजन पनीर (200 ग्राम) का नया अधिकतम खुदरा मूल्य 95 रुपये निर्धारित किया गया है, जो पहले 99 रुपये था।
जीसीएमएमएफ ने कहा कि कीमतों में यह कमी डेयरी उत्पादों, विशेषकर आइसक्रीम, पनीर और मक्खन की खपत को बढ़ाएगी, क्योंकि भारत में इनकी प्रति व्यक्ति खपत अभी भी कम है। इससे पहले मदर डेयरी ने भी 22 सितंबर से अपने उत्पादों की कीमतों में कटौती की घोषणा की थी।
You may also like
खरगोनः सेगांव में आज निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
Nose Care Tips- नाक में सरसों का तेल डालने से मिलते हैं ये फायदें, जानिए पूरी डिटेल्स
Health Tips- पानीर का अधिक सेवन आपके स्वास्थ्य के लिए हो सकता हैं हानिकारक, जानिए पूरी डिटेल्स
खुलेआम आम्रपाली दुबे ने की 'चोरी', निरहुआ को देखते ही बदल गया चेहरे का रंग
Smriti Mandhana पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में रच सकती हैं इतिहास, दुनिया की कोई महिला क्रिकेटर नहीं कर पाई ऐसा