सिवान: बिहार के सिवान से बड़ी खबर सामने आई है। सिवान पुलिस ने धरनी छापर चेकपोस्ट पर बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने 10 लाख रुपये की पंजाब में बनी शराब पकड़ी। पुलिस ने वाहनों की जांच करते हुए यह सफलता हासिल की। एक ट्रक में मिट्टी के बर्तनों के नीचे शराब छिपाई गई थी। वहीं एक ऑटो में मधुमक्खी के फ्रेम के नीचे यूपी में बनी शराब मिली। पुलिस ने दोनों गाड़ियों के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी भरत साह ने बताया कि धरनी छापर चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच के दौरान 1893 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। स्कॉर्पियों से शराब बरामदवहीं, एक अन्य घटना में नौतन थाना क्षेत्र के बांका मोड़ से पुलिस ने शराब से भरी एक स्कॉर्पियो बरामद की। हालांकि, शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, सीमावर्ती उत्तर से शराब से भरी स्कॉर्पियो बांका मोड़ के रास्ते सिवान की ओर जा रही थी। तस्करों को पकड़ने को छापेमारीइसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बांका मोड़ के पास छापेमारी की। छापेमारी में स्कॉर्पियो और शराब बरामद हुई। स्कॉर्पियो में 100 कार्टन में बंटी बबली शराब की 500 बोतलें थीं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और तस्करों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। शराब तस्करी में और कौन-कौन शामिलपुलिस के अनुसार, गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर सतवीर सिंह हरियाणा के झलझर के खुगही थाने का रहने वाला है। दूसरा गिरफ्तार व्यक्ति राजेश कुमार मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर के छपरा मठ थाने का रहने वाला है। पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस शराब तस्करी में और कौन-कौन शामिल है। वे यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह शराब कहां से आई थी और इसे कहां ले जाया जा रहा था।
You may also like
ये बात ठीक नहीं... पहलगाम हमले पर नेताओं के बयानबाजी से राहुल गांधी नाराज, दी ये नसीहत
Forget 'Mirzapur'! Prime Video's 'The Family Man' Wins Hearts with 8.7 IMDb Rating
चचेरे भाई जिस शख्स की हत्या के आरोप में काट रहे थे जेल, 17 साल बाद पुलिस को वह मिला जिंदा ⤙
देश विरोधी नारा लगाने वाले राजद नेताओं, कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो राष्ट्रद्रोह का मुकदमा : प्रेम कुमार
'तेनाली राम' में कुणाल करण कपूर की एंट्री