NBT रिपोर्ट, नई दिल्लीः राजस्थान की रहने वाली एक छात्रा दिल्ली में कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने दिल्ली आई थी। यहां जालसाजों ने उन्हें मिनिस्ट्री और रेलवे में जॉब दिलाने का झांसा देकर करीब 8 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता की शिकायत पर तिलक मार्ग पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। राजस्थान की छात्रा से ठगीपुलिस अधिकारी ने बताया कि बसंती(26) राजस्थान के हनुमानगढ़ की रहने वाली हैं। वह कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने के लिए अक्टूबर 2022 में दिल्ली आईं थीं। गांधी विहार इलाके में किराए पर फ्लैट में रह रही थीं। पीड़िता का आरोप है कि उनके ही गांव का अजित उनके घर आता-जाता था। उसने उन्हें बताया था कि दीवान नाम के एक शख्स हैं, जो दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड हैं और जॉब दिला सकते हैं। इसके बाद अजित उन्हें करोल बाग स्थित दीवान के ऑफिस ले गया। यहां दीवान ने उन्हें अभिषेक से मिलवाया और कहा कि वह नौकरी को लेकर उनकी मदद करेगा। जाल में ऐसे फंसायाइसके बाद अभिषेक ने फोन पर सुनील नाम के शख्स से बात कराई। कुछ दिन बाद सुनील ने उन्हें खान मार्केट मेट्रो स्टेशन पर बुलाया। उसके साथ एक महिला थी, जिसका नाम वसीम बानो बताया। सुनील ने बताया कि वसीम बानो की मिनिस्ट्री में अच्छी जान पहचान है। वह उसकी नौकरी लगवा देगी। इसके बाद वसीम बानो ने उनकी डिग्री के बारे में पूछा और बताया कि इस समय कृषि भवन में काफी वैकेंसी निकली हैं, जहां वह जॉब लगवा देगी। साथ ही कहा कि इसके लिए कम से कम 5 लाख रुपये लगेंगे।बसंती के अनुसार 22 दिसंबर को गांव से 5 लाख रुपये और अपने डॉक्युमेंट लाकर खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के पास सुनील के कहने पर वसीम बानो को दे दिए। लेकिन बाद में वसीम बानो ने कहा कि वहां पर वैकेंसी भर गई हैं। 5 लाख रुपये और देने पर रेलवे में दो से तीन महीने में उनकी नौकरी लगवा देगी। वह 5 लाख रुपये का इंतजाम तो नहीं कर सकीं, लेकिन 30 जनवरी 2023 को वसीम बानो के खाते में 3 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। अंत में पुलिस में कंप्लेंटआरोप है कि जॉब के नाम पर पिछले दो साल से वसीम बानो तरह-तरह के बहाने बना रही है। वह न तो पैसे वापस कर रही है और न ही नौकरी दिला रही है। बाद में आरोपी उनसे बदतमीजी करने लगे और उनका नंबर भी ब्लॉक कर दिया। इसके बाद 11 अप्रैल को उन्होंने पुलिस में कंप्लेंट दी।
You may also like
ये बात ठीक नहीं... पहलगाम हमले पर नेताओं के बयानबाजी से राहुल गांधी नाराज, दी ये नसीहत
Forget 'Mirzapur'! Prime Video's 'The Family Man' Wins Hearts with 8.7 IMDb Rating
चचेरे भाई जिस शख्स की हत्या के आरोप में काट रहे थे जेल, 17 साल बाद पुलिस को वह मिला जिंदा ⤙
देश विरोधी नारा लगाने वाले राजद नेताओं, कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो राष्ट्रद्रोह का मुकदमा : प्रेम कुमार
'तेनाली राम' में कुणाल करण कपूर की एंट्री