जब भी देश के सबसे अच्छे स्कूटरों की बात होती है तो होंडा एक्टिवा और टीवीएस जूपिटर का नाम सबसे पहले आता है। चलाने में आसान, ज्यादा माइलेज और शानदार फीचर्स की वजह से इनकी खूब बिक्री भी होती है। यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों में से एक हैं, लेकिन सवाल यह कि कौन सा स्कूटर ज्यादा बिका। सितंबर महीने में नई जीएसटी दरें लागू होने से 350 सीसी तक के टू-व्हीलर्स की कीमत में कमी आई थी। होंडा एक्टिवा और टीवीएस जूपिटर इसी कैटेगरी में आते हैं, इसलिए इनकी कीमत भी कम हुई थी। आइए आपको बताते हैं कि सस्ता होने के बाद सितंबर 2025 में कौन सा स्कूटर ज्यादा बिका।
कौन है सितंबर 2025 का टॉप सेलिंग स्कूटर? आपको बता दें कि सितंबर 2025 की स्कटूरों की सेल्स रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों की लिस्ट में होंडा एक्टिवा टॉप पर है तो वहीं, टीवीएस जूपिटर दूसरी पोजीशन पर है। दोनों स्कूटरों की बिक्री में भी अच्छा-खासा फर्क है। मौजूदा कीमतों की बात करें तो होंडा एक्टिवा 6जी की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 74,369 रुपये है और टीवीएस जूपिटर का एक्स-शोरुम प्राइस 72,400 रुपये से शुरू होता है।
होंडा एक्टिवा की बिक्रीसितंबर में होंडा एक्टिवा की कुल 2,37,716 यूनिट्स बिकीं। हालांकि, इसकी बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 9.38% की गिरावट आई है, तब इसको 2,62,316 ग्राहक मिले थे। बिक्री में गिरावट के बावजूद इसने सिंतबर के टॉप सेलिंग स्कूटर का खिताब जीता है और मार्केट में मजबूत उपस्थिति दर्ज की है। इस जबरदस्त बिक्री से पता चलता कि यह स्कूटर आज भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है।
टीवीएस जूपिटर की बिक्री सितंबर 2025 के सेल्स चार्ट में टीवीएस जूपिटर दूसरे नंबर पर है। इसकी कुल 1,42,116 यूनिट्स की बिक्री हुई। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इसकी बिक्री में 38.07% का जबरदस्त उछाल आया है, तब इसकी 1,02,934 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। सेल्स में ग्रोथ से पता चलता है कि कीमत घटने से इस स्कूटर को काफी फायदा हुआ है। किफायती होने की वजह से लोगों ने इसे खरीदने में खासा दिलचस्पी दिखाई है।
GST घटने से कीमत में आई थी कमीसितंबर महीने में केंद्र सरकार जीएसटी ने नई जीएसटी दरें लागू की थी। इसमें 350 सीसी तक के टू-व्हीलर्स पर जीएसटी को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया था। जीएसटी घटने से टू-व्हीलर्स पर लगने वाला टैक्स कम हो गया, जिसका फायदा कंपनियों ने ग्राहकों को देते हुए वाहनों की कीमत में कमी की थी। जीएसटी घटने के बाद होंडा एक्टिवा की कीमत में 7,874 रुपये तक की हुई थी। वहीं, टीवीएस जूपिटर 6,481 रुपये सस्ता हुआ था।
कौन है सितंबर 2025 का टॉप सेलिंग स्कूटर? आपको बता दें कि सितंबर 2025 की स्कटूरों की सेल्स रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों की लिस्ट में होंडा एक्टिवा टॉप पर है तो वहीं, टीवीएस जूपिटर दूसरी पोजीशन पर है। दोनों स्कूटरों की बिक्री में भी अच्छा-खासा फर्क है। मौजूदा कीमतों की बात करें तो होंडा एक्टिवा 6जी की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 74,369 रुपये है और टीवीएस जूपिटर का एक्स-शोरुम प्राइस 72,400 रुपये से शुरू होता है।
होंडा एक्टिवा की बिक्रीसितंबर में होंडा एक्टिवा की कुल 2,37,716 यूनिट्स बिकीं। हालांकि, इसकी बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 9.38% की गिरावट आई है, तब इसको 2,62,316 ग्राहक मिले थे। बिक्री में गिरावट के बावजूद इसने सिंतबर के टॉप सेलिंग स्कूटर का खिताब जीता है और मार्केट में मजबूत उपस्थिति दर्ज की है। इस जबरदस्त बिक्री से पता चलता कि यह स्कूटर आज भी लोगों की पहली पसंद बना हुआ है।
टीवीएस जूपिटर की बिक्री सितंबर 2025 के सेल्स चार्ट में टीवीएस जूपिटर दूसरे नंबर पर है। इसकी कुल 1,42,116 यूनिट्स की बिक्री हुई। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इसकी बिक्री में 38.07% का जबरदस्त उछाल आया है, तब इसकी 1,02,934 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। सेल्स में ग्रोथ से पता चलता है कि कीमत घटने से इस स्कूटर को काफी फायदा हुआ है। किफायती होने की वजह से लोगों ने इसे खरीदने में खासा दिलचस्पी दिखाई है।
GST घटने से कीमत में आई थी कमीसितंबर महीने में केंद्र सरकार जीएसटी ने नई जीएसटी दरें लागू की थी। इसमें 350 सीसी तक के टू-व्हीलर्स पर जीएसटी को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया था। जीएसटी घटने से टू-व्हीलर्स पर लगने वाला टैक्स कम हो गया, जिसका फायदा कंपनियों ने ग्राहकों को देते हुए वाहनों की कीमत में कमी की थी। जीएसटी घटने के बाद होंडा एक्टिवा की कीमत में 7,874 रुपये तक की हुई थी। वहीं, टीवीएस जूपिटर 6,481 रुपये सस्ता हुआ था।
You may also like

बिकाऊ नहीं है छत्रपति-अत्रे और गणपति का नाम, मुंबई मेट्रो स्टेशनों की कॉरपोरेट सेल पर भड़की कांग्रेस

कानपुर: जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के रिश्तेदार ने की आत्महत्या

जैवलिन थ्रो : शिकार का तरीका, जो ओलंपिक में बन गया वैश्विक खेल

गैस महंगी हुई तो Adani Total Gas का दूसरी तिमाही में प्रॉफिट गिरा, गैस कनेक्शन बढ़े, शेयर प्राइस पर रह सकता है दबाव

एआई जनरेटेड फेक फोटो पर भड़के हरभजन सिंह, पूछा – 'ये किसका बेटा है?'




