आर्टिफिशियल इटेंलिजेंस (AI) के दौर में करियर की ऊंचाइयां पाना सबके लिए आसान नहीं रह गया है। योग्यता के खाके में खुद को फिट बैठाने के लिए काफी कुछ सीखना पड़ेगा। ऐसे में प्रोफेशन के हिसाब से यह समझना बहुत जरूरी है कि एआई का फायदा कैसे उठाया जाए? वो कौन-से कोर्स हैं जिन्हें करने के बाद प्रोफेशनल लाइफ आसान हो सकती है। क्योंकि एआई सर्टिफिकेट न सिर्फ आपके लिए रोजगार के नए दरवाजे खोल सकता है, बल्कि जो लोग वर्किंग हैं उनका काम आसान बना सकता है।
जानकारों का मानना है कि एआई सर्टिफिकेट कोर्स युवाओं के रोजगार को नई दिशा दे रहे हैं। कुछ खास एआई सर्टिफिकेशन हैंड्स ऑन प्रैक्टिस और पोर्टफोलियो मटेरियल वगैरह देकर आपको नियोक्ता के लिए सूटेबल कैंडिडेट बना देते हैं। NBT की AI करियर ग्रोथ वर्कशॉप से जुड़कर भी आप अपने करियर को नई उड़ान दे सकते हैं। अनगिनत सर्टिफिकेशन में से बेस्ट एआई कोर्स चुनना है तो यहां दी गई जानकारी आपकी मदद कर सकती है।
टॉप एआई सर्टिफिकेशन 1. गूगल प्रोफेशनल मशीन लर्निंग (Google Professional Machine Learning)गूगल क्लाउड का यह सार्टिफिकेशन आपके लिए अच्छा रहेगा लेकिन कुछ निर्णय लेने के लिए ज्यादा जानकारी जरूरी है।
2. एडब्लूएस सर्टिफाइड मशीन लर्निंग (AWS Certified Machine Learning)अमेजन वेब सर्विस प्लेटफॉर्म पर काम करने वाला यह सार्टिफिकेशन आपके काम आ सकता है लेकिन इससे पहले जान लें कि-
3. आईबीएम एआई इंजीनियरिंग प्रोफेशनल सार्टिफिकेट (IBM AI Engineering Professional Certificate)आईबीएम/कोर्स ईरा का यह कोर्स आपकी क्या मदद करेगा, यहां देखिए-
4. माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड (Microsoft Certified: Azure AI Engineer Associate)माइक्रोसॉफ्ट का यह सार्टिफिकेशन आपके करियर को नई बुलंदियां जरूर देगा-
5. डीप लर्निंग स्पेसिलाइजेशन (Deep Learning Specialization by DeepLearning.AI (Andrew Ng))इस एक सार्टिफिकेशन में सीखने को इतना कुछ है कि इसके साथ रोजगार के ढेरों अवसर निश्चित ही मिल जाएंगे।
कैसे चुनें सही AI कोर्स?
जानकारों का मानना है कि एआई सर्टिफिकेट कोर्स युवाओं के रोजगार को नई दिशा दे रहे हैं। कुछ खास एआई सर्टिफिकेशन हैंड्स ऑन प्रैक्टिस और पोर्टफोलियो मटेरियल वगैरह देकर आपको नियोक्ता के लिए सूटेबल कैंडिडेट बना देते हैं। NBT की AI करियर ग्रोथ वर्कशॉप से जुड़कर भी आप अपने करियर को नई उड़ान दे सकते हैं। अनगिनत सर्टिफिकेशन में से बेस्ट एआई कोर्स चुनना है तो यहां दी गई जानकारी आपकी मदद कर सकती है।
टॉप एआई सर्टिफिकेशन 1. गूगल प्रोफेशनल मशीन लर्निंग (Google Professional Machine Learning)गूगल क्लाउड का यह सार्टिफिकेशन आपके लिए अच्छा रहेगा लेकिन कुछ निर्णय लेने के लिए ज्यादा जानकारी जरूरी है।
2. एडब्लूएस सर्टिफाइड मशीन लर्निंग (AWS Certified Machine Learning)अमेजन वेब सर्विस प्लेटफॉर्म पर काम करने वाला यह सार्टिफिकेशन आपके काम आ सकता है लेकिन इससे पहले जान लें कि-
3. आईबीएम एआई इंजीनियरिंग प्रोफेशनल सार्टिफिकेट (IBM AI Engineering Professional Certificate)आईबीएम/कोर्स ईरा का यह कोर्स आपकी क्या मदद करेगा, यहां देखिए-
4. माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड (Microsoft Certified: Azure AI Engineer Associate)माइक्रोसॉफ्ट का यह सार्टिफिकेशन आपके करियर को नई बुलंदियां जरूर देगा-
5. डीप लर्निंग स्पेसिलाइजेशन (Deep Learning Specialization by DeepLearning.AI (Andrew Ng))इस एक सार्टिफिकेशन में सीखने को इतना कुछ है कि इसके साथ रोजगार के ढेरों अवसर निश्चित ही मिल जाएंगे।
कैसे चुनें सही AI कोर्स?
- बेस्ट एआई सर्टिफिकेशन में कुछ खासियतें होती हैं जिन्हें ध्यान में रखकर ही चुनाव करना चाहिए, जैसे-
- इसे किसने बनाया है, इसको जारी करने वाला प्रतिष्ठित संस्थान ही होना चाहिए।
- यूजर्स के रिव्यू क्या हैं, ज्यादा निगेटिव रिव्यू हैं तो इन्हें बिलकुल न कीजिए।
- सिर्फ थ्योरी नहीं होनी चाहिए, इसमें प्रोजेक्ट वर्क या प्रैक्टिस वर्क भी शामिल हों।
- यह जिन भी टूल जैसे फ्रेमवर्क, क्लाउड प्लेटफॉर्म पर काम करता है, वह आपके लिए सूटेबल है या नहीं।
- इन्हें करने के बाद आपको मिलेगा क्या, सैलरी में बढ़त या नौकरी के मौके।
- लेटेस्ट एआई ट्रेंड्स जैसे जनरेटिव एआई, एलएलएम, एथिक के साथ अपटूडेट है या नहीं।
You may also like
7 अक्टूबर: खून और संघर्ष की कहानी, इतिहास के पन्नों पर छपी वो तारीख जिसे दुनिया भूलना चाहती है
उत्तर प्रदेश को वैश्विक फूड बास्केट बनाना हमारा संकल्प : सीएम योगी
क्या मोहित मालिक ने भगवान शिव का किरदार निभाने का फैसला खुद किया या उन्हें चुना गया?
किराए के कमरे में रहता था शख्स,` पीछे-पीछे आई पत्नी, रूम का नजारा देख हुई बेहोश
दुखी लोगों के साथ सोकर सुकून देती` है उन्हें ये महिला, एक घंटे के लेती है इतने रुपए