जिस AI को पहले सिर्फ डेटा एंट्री, बैक-ऑफिस या कॉल सेंटर जैसी नौकरियों तक सीमित माना जा रहा था, वो अब प्रोग्रामिंग, कंटेंट राइटिंग, फाइनेंस, लीगल रिसर्च, यहां तक कि मेडिकल और क्रिएटिव इंडस्ट्री तक पहुंच चुका है। यही वजह है कि दुनिया भर में लाखों नौकरियां खतरे में बताई जा रही हैं। कई रिपोर्ट्स के अनुसार आने वाले 5-7 सालों में अमेरिका की करीब 30% नौकरियां और दुनिया भर की लगभग 30 करोड़ जॉब्स AI की वजह से बदल सकती हैं। AI का असर हर जगह दिखने वाला है।
कंपनियां अब इफिशिएंसी यानी काम तेजी से करने पर ज्यादा जोर दे रही हैं। अगर आपके ऑफिस में भी बार-बार AI टूल्स, ऑटोमेशन और को-पायलट जैसे शब्द सुनाई देने लगे हैं, तो समझ लीजिए कि बदलाव की हवा बह चुकी है। सवाल है, इस बदलाव में आपकी नौकरी कितनी सुरक्षित है और आप खुद को कैसे बचा सकते हैं?
किन नौकरियों पर सबसे ज्यादा खतरा?AI सबसे पहले उन कामों को रिप्लेस कर रहा है, जो बार-बार एक जैसे होते हैं। जैसे-
AI के खतरे से नौकरी कैसे बचाएं?AI भले ही स्मार्ट हो, लेकिन इंसान की क्रिएटिविटी, इमोशन और डिसीजन लेने की क्षमता की बराबरी अभी नहीं कर सका है। इसलिए, अगर आप अपनी जॉब सेफ करना चाहते हैं, तो ये 5 चीजें अपनाना जरूरी है-
1.'ह्यूमैनिटी' दिखाइएडेटा तो AI भी पढ़ लेगा, लेकिन इंसान जैसा कम्युनिकेशन, इमोशन और जजमेंट नहीं ला सकता। अगर आप क्लाइंट से रिलेशनशिप बिल्ड कर सकते हैं, टीम को मोटिवेट कर सकते हैं या मुश्किल हालात में सही फैसला ले सकते हैं, तो आपकी वैल्यू हमेशा बनी रहेगी।
2. AI का दुश्मन नहीं, दोस्त बनिएAI से डरने के बजाय उसे सीखना शुरू करें। कंटेंट क्रिएशन में प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग, फाइनेंस में AI-ड्रिवन एनालिटिक्स, मार्केटिंग में AI टूल्स… जो भी आपके काम से जुड़ा है, उसे मास्टर करें। जो लोग जल्दी AI सीख लेंगे, वही आगे लीडर बनेंगे।
3. रिपिटिटिव काम ऑटोमेट करेंहर जॉब में कुछ टास्क ऐसे होते हैं जो रोज-रोज दोहराने पड़ते हैं। इन्हें AI से ऑटोमेट कर दीजिए और बचा हुआ समय क्रिएटिव या हाई-वैल्यू टास्क में लगाइए।
4. लगातार अपस्किल करेंमौजूदा दौर में कोई एक स्किल काफी नहीं। आपको टेक्निकल और सॉफ्ट स्किल्स दोनों अपग्रेड करनी होंगी। जैसे- डेटा एनालिसिस के साथ स्टोरी-टेलिंग, AI टूल्स के साथ लीडरशिप, टेक्निकल नॉलेज के साथ नेगोशिएशन स्किल। फिलहाल AI Skills तो आप NBT AI करियर ग्रोथ वर्कशॉप से सीख सकते हैं। लीड लेने के लिए अभी रजिस्टर कर लें।
5. इंडस्ट्री ट्रेंड्स पर नजर रखेंकौन सी जॉब्स AI से बदल रही हैं और कौन सी इंडस्ट्री में इंसान की वैल्यू अब भी ज्यादा है, यह जानना बेहद जरूरी है। कोशिश करें कि आप ऐसे सेक्टर में रहें जहां AI इंसान को रिप्लेस नहीं बल्कि सपोर्ट करता हो।
ये कहना गलत नहीं कि AI नौकरियां बदल भी रहा है और नए मौके भी बना रहा है। फर्क सिर्फ इतना है कि आप इस बदलाव को खतरे की तरह देखते हैं या अवसर की तरह। अगर आप अभी से AI को सीखते हैं, अपनी स्किल्स को अपग्रेड करते हैं और उन कामों पर ध्यान देते हैं जो सिर्फ इंसान कर सकता है, तो न सिर्फ आपकी नौकरी सुरक्षित रहेगी, बल्कि आप दूसरों से कई कदम आगे भी रहेंगे। आने वाला वक्त उन्हीं का है जो स्मार्ट तरीके से एडजस्ट करेंगे।
कंपनियां अब इफिशिएंसी यानी काम तेजी से करने पर ज्यादा जोर दे रही हैं। अगर आपके ऑफिस में भी बार-बार AI टूल्स, ऑटोमेशन और को-पायलट जैसे शब्द सुनाई देने लगे हैं, तो समझ लीजिए कि बदलाव की हवा बह चुकी है। सवाल है, इस बदलाव में आपकी नौकरी कितनी सुरक्षित है और आप खुद को कैसे बचा सकते हैं?
किन नौकरियों पर सबसे ज्यादा खतरा?AI सबसे पहले उन कामों को रिप्लेस कर रहा है, जो बार-बार एक जैसे होते हैं। जैसे-
- डेटा एंट्री
- क्लर्क या एडमिन असिस्टेंट
- कस्टमर सपोर्ट
- बेसिक कंटेंट राइटिंग
- शुरुआती लेवल प्रोग्रामिंग
AI के खतरे से नौकरी कैसे बचाएं?AI भले ही स्मार्ट हो, लेकिन इंसान की क्रिएटिविटी, इमोशन और डिसीजन लेने की क्षमता की बराबरी अभी नहीं कर सका है। इसलिए, अगर आप अपनी जॉब सेफ करना चाहते हैं, तो ये 5 चीजें अपनाना जरूरी है-
1.'ह्यूमैनिटी' दिखाइएडेटा तो AI भी पढ़ लेगा, लेकिन इंसान जैसा कम्युनिकेशन, इमोशन और जजमेंट नहीं ला सकता। अगर आप क्लाइंट से रिलेशनशिप बिल्ड कर सकते हैं, टीम को मोटिवेट कर सकते हैं या मुश्किल हालात में सही फैसला ले सकते हैं, तो आपकी वैल्यू हमेशा बनी रहेगी।
2. AI का दुश्मन नहीं, दोस्त बनिएAI से डरने के बजाय उसे सीखना शुरू करें। कंटेंट क्रिएशन में प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग, फाइनेंस में AI-ड्रिवन एनालिटिक्स, मार्केटिंग में AI टूल्स… जो भी आपके काम से जुड़ा है, उसे मास्टर करें। जो लोग जल्दी AI सीख लेंगे, वही आगे लीडर बनेंगे।
3. रिपिटिटिव काम ऑटोमेट करेंहर जॉब में कुछ टास्क ऐसे होते हैं जो रोज-रोज दोहराने पड़ते हैं। इन्हें AI से ऑटोमेट कर दीजिए और बचा हुआ समय क्रिएटिव या हाई-वैल्यू टास्क में लगाइए।
4. लगातार अपस्किल करेंमौजूदा दौर में कोई एक स्किल काफी नहीं। आपको टेक्निकल और सॉफ्ट स्किल्स दोनों अपग्रेड करनी होंगी। जैसे- डेटा एनालिसिस के साथ स्टोरी-टेलिंग, AI टूल्स के साथ लीडरशिप, टेक्निकल नॉलेज के साथ नेगोशिएशन स्किल। फिलहाल AI Skills तो आप NBT AI करियर ग्रोथ वर्कशॉप से सीख सकते हैं। लीड लेने के लिए अभी रजिस्टर कर लें।
5. इंडस्ट्री ट्रेंड्स पर नजर रखेंकौन सी जॉब्स AI से बदल रही हैं और कौन सी इंडस्ट्री में इंसान की वैल्यू अब भी ज्यादा है, यह जानना बेहद जरूरी है। कोशिश करें कि आप ऐसे सेक्टर में रहें जहां AI इंसान को रिप्लेस नहीं बल्कि सपोर्ट करता हो।
ये कहना गलत नहीं कि AI नौकरियां बदल भी रहा है और नए मौके भी बना रहा है। फर्क सिर्फ इतना है कि आप इस बदलाव को खतरे की तरह देखते हैं या अवसर की तरह। अगर आप अभी से AI को सीखते हैं, अपनी स्किल्स को अपग्रेड करते हैं और उन कामों पर ध्यान देते हैं जो सिर्फ इंसान कर सकता है, तो न सिर्फ आपकी नौकरी सुरक्षित रहेगी, बल्कि आप दूसरों से कई कदम आगे भी रहेंगे। आने वाला वक्त उन्हीं का है जो स्मार्ट तरीके से एडजस्ट करेंगे।
You may also like
पूर्व पाकिस्तानी फौजी ने सुनाए 1971 की जंग` के किस्से, बताया कैसे चूहे की तरह भागी पाक फौज- VIDEO
सहयोगी साथियों को समाप्त करना भाजपा का पुराना खेल: प्रियंका चतुर्वेदी
त्रिपुरा में शहरी खेती और आत्मनिर्भरता पर जोर, धलाई-खोवाई जल्द खाद्यान्न में स्वावलंबी
भाजपा विधायकों का दावा, मणिपुर में जल्द खत्म होगा राष्ट्रपति शासन
छठ घाटों की सफाई के लिए विशेष अभियान शुरू, निगम प्रशासक ने दिया निर्देश