O ppo Find X9 Series की लॉन्च डेट आ गई है। भारत में इसे 18 नवंबर को पेश किया जाएगा। कंपनी अपनी इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज में Oppo Find X9 और Find X9 Pro लेकर आएगी। कंपनी ने यह भी घोषणा कर दी है कि इस सीरीज में उसका खास इमेज इंजन Lumo भी मिलेगा। बता दें कि इसे पहली बार Find X8 Ultra में पेश किया गया था। LUMO इमेज इंजन मोबाइल फोटोग्राफी को बेहतर बनाता है। सीरीज के कई खास फीचर्स पहले ही पता चल गए हैं। सीरीज के फोन्स में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट मिलेगा। इनमें 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। ये फोन्स Android 16 पर बेस्ड ColorOS 16 पर रन करेंगे। फोन्स की अन्य डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।
फोन्स के साथ बॉक्स में चार्जर भी Oppo Find X9 Pro में 7,500 mAh की बैटरी और Find X9 में 7,025 mAh की बैटरी होगी। दोनों फोन के साथ 80W का चार्जर बॉक्स में मिलेगा। फ्लैगशिप स्मार्टफोन में इतना बड़ा बैटरी पैक और चार्जर मिलना अपने आप में एक खास बात है। ओप्पो Find X9 सीरीज में Hasselblad के कैमरा सेंसर मिलेंगे। प्रो वेरिएंट में 200MP का टेलीफोटो लेंस और बेस मॉडल में 50MP का मेन कैमरा मिलने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया जाएगा। फोन में 6.78 इंच का फ्लैट AMOLED होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी।
इमेजिंग इंजन Lumo बेहतर फोटोग्राफी में करेगा मददसीरीज में ओप्पो का इमेजिंग इंजन Lumo भी मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी का इमेजिंग प्लेटफॉर्म LUMO बेहतर फोटोग्राफी के लिए बनाया गया है। यह बुनियादी स्तर पर काम करता है और कैमरे द्वारा नेचुरल लाइट, गहराई मापने, रंगों को सेफ रखने और फ्रेम को सेच-समझकर एडजस्ट करता है। ओप्पो का दावा है कि ह्यूमन जैसा सीन देख रहा है, यह वैसी ही फोटो क्लिक करता है।
कितनी हो सकती है फोन्स की कीमतयह सीरीज टाइटेनियम ग्रे, स्पेस ब्लैक, सिल्क व्हाइट और टाइटेनियम चारकोल कलर में उपलब्ध होगी। सीरीज के स्मार्टफोन्स की सटीक कीमत और फीचर्स तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेंगे। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इनकी कीमत 60,000 रुपये से ऊपर रहने की उम्मीद है। कंपनी आगे आने वाले समय में फोन्स से संबंधित और भी कई जानकारी जदे सकती है।
फोन्स के साथ बॉक्स में चार्जर भी Oppo Find X9 Pro में 7,500 mAh की बैटरी और Find X9 में 7,025 mAh की बैटरी होगी। दोनों फोन के साथ 80W का चार्जर बॉक्स में मिलेगा। फ्लैगशिप स्मार्टफोन में इतना बड़ा बैटरी पैक और चार्जर मिलना अपने आप में एक खास बात है। ओप्पो Find X9 सीरीज में Hasselblad के कैमरा सेंसर मिलेंगे। प्रो वेरिएंट में 200MP का टेलीफोटो लेंस और बेस मॉडल में 50MP का मेन कैमरा मिलने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया जाएगा। फोन में 6.78 इंच का फ्लैट AMOLED होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी।
इमेजिंग इंजन Lumo बेहतर फोटोग्राफी में करेगा मददसीरीज में ओप्पो का इमेजिंग इंजन Lumo भी मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी का इमेजिंग प्लेटफॉर्म LUMO बेहतर फोटोग्राफी के लिए बनाया गया है। यह बुनियादी स्तर पर काम करता है और कैमरे द्वारा नेचुरल लाइट, गहराई मापने, रंगों को सेफ रखने और फ्रेम को सेच-समझकर एडजस्ट करता है। ओप्पो का दावा है कि ह्यूमन जैसा सीन देख रहा है, यह वैसी ही फोटो क्लिक करता है।
कितनी हो सकती है फोन्स की कीमतयह सीरीज टाइटेनियम ग्रे, स्पेस ब्लैक, सिल्क व्हाइट और टाइटेनियम चारकोल कलर में उपलब्ध होगी। सीरीज के स्मार्टफोन्स की सटीक कीमत और फीचर्स तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेंगे। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इनकी कीमत 60,000 रुपये से ऊपर रहने की उम्मीद है। कंपनी आगे आने वाले समय में फोन्स से संबंधित और भी कई जानकारी जदे सकती है।
You may also like

Bigg Boss 19 Live: अमल का अब नाम भी लेने से परहेज कर रहीं तान्या, नीलम बोलीं- मुझे छोटी कुनिका बना दिया

ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का निधन, नोएडा के लाल ने 32 की उम्र में अमेरिका में ली अंतिम सांस

युवाओं को ज्ञान और डिजिटल उपकरणों से सशक्त बनाना सतत भविष्य की कुंजीः डॉ. जितेन्द्र सिंह

चुनावी फर्जीवाड़े के खिलाफ 8 नवंबर को सभी राज्यों में होंगे कार्यक्रम : वेणुगोपाल

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में पर्यावरण पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता




