देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार रात भीषण सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सेलाकुई से सहसपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार कार के विपरीत दिशा में जाकर पेड़ से टकराने से हुआ।
कार में सवार बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी सत्यम कुमार उर्फ हर्षराज (22 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बिहार निवासी विनीत (21 वर्ष) और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी सौरभ सिंह (24 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों छात्र सहसपुर स्थित JBIT (JB Institute of Technology) के छात्र बताए जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त पाई गई। तीनों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने सत्यम को मृत घोषित कर दिया।
गंभीर रूप से घायल विनीत को दून अस्पताल और सौरभ सिंह को धूलकोट स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतक और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया है।
कार में सवार बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी सत्यम कुमार उर्फ हर्षराज (22 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बिहार निवासी विनीत (21 वर्ष) और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी सौरभ सिंह (24 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों छात्र सहसपुर स्थित JBIT (JB Institute of Technology) के छात्र बताए जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त पाई गई। तीनों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने सत्यम को मृत घोषित कर दिया।
गंभीर रूप से घायल विनीत को दून अस्पताल और सौरभ सिंह को धूलकोट स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतक और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया है।
You may also like

सड़क सुरक्षा अभियान : अब तक 1.90 लाख नागरिकों को यातायात नियम समझाए

मप्र में तीन दिवसीय इंडियन डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग कॉन्क्लेव 2025 का समापन

जबलपुर में पहली बार हो रहा भारत गोल्फ महोत्सव का आयोजन : फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा पहुँचे

रोटरी क्लब मुरादाबाद सेंट्रल के 'अंतिम यात्रा वाहन' का लोकार्पण

कोयम्बटूर में संस्कृतभारती का अखिल भारतीय अधिवेशन सम्पन्न, भारतीय ज्ञान परंपरा के संवर्धन का लिया संकल्प




