सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने शनिवार, 11 अक्टूबर को अपना 83वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री और उनके दोस्तों ने सोशल मीडिया के जरिए खास अंदाज में बधाई दी। जैकी श्रॉफ, फराह खान, मनीष पॉल, अजय देवगन, कृति सेनन, शिल्पा शेट्टी, प्रभास समेत अन्य ने एक्टर को बर्थडे विश किया। उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी नानू को बधाई दी थी। और अब बहूरानी ने भी पोस्ट किया है।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के खटपट की जितनी भी खबरें आएं, दोनों ने अक्सर चुप्पी साधी रखी। लेकिन जब वह पब्लिकली साथ नजर आते तो सबके मुंह बंद हो जाते। अब उन्होंने अपने ससुर-एक्टर अमिताभ बच्चन को 83वें जन्मदिन पर बधाई दी। और एक खूबसूरत पोस्ट किया। उसमें उनकी बेटी आराध्या भी नजर आ रही है।
ऐश्वर्या राय का अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर पोस्ट
ऐश्वर्या राय बच्चन ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे प्यारे पा-दादाजी। आपको हमारा प्यार और भगवान की आप पर हमेशा कृपा बनी रहे।' इसके साथ उन्होंने केक, क्राउन, रेड हार्ट, फूल जैसे इमोजी भी लगाकर अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस की। इस पर लोगों ने रिएक्ट भी किया है। एक यूजर ने लिखा, 'आपके ससुरालवाले आपको शुभकामनाएं भी नहीं देते सोशल मीडिया पर। आप क्यों हमेशा उन्हें विश करती हैं। खासकर आपके पति। उनके लिए परिवार सबसे पहले है, न कि आप।' एक ने लिखा, 'ये आराध्या, अभिषेक और अमिताभ और अपने माता-पिता के जन्मदिन पर पोस्ट करती हैं लेकिन कभी जया और श्वेता के लिए नहीं।'
ऐश्वर्या राय के पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन
हालांकि कुछ लोगों ने ऐश्वर्या की तरफ से पोस्ट की गई फोटो पर भी रिएक्ट किया क्योंकि फोटो बहुत पुरानी है। आराध्या जब छोटी थीं, तब वह दादाजी के साथ मस्ती कर रही थीं और फिर ये क्लिक की गई थी, जिसमें उन्होंने एक्टर को क्राउन पहनाया था। अब एक यूजर ने लिखा, 'आराध्या तब कितनी छोटी थी! कोई नई तस्वीर नहीं, पिछले तीन-चार सालों की भी नहीं! जाहिर है कि दोनों का आपस में कोई संबंध नहीं है! ये सब श्वेता के आने के बाद हुआ!' एक ने लिखा, 'हमेशा पुरानी तस्वीर अपलोड की जाती है।'
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के खटपट की जितनी भी खबरें आएं, दोनों ने अक्सर चुप्पी साधी रखी। लेकिन जब वह पब्लिकली साथ नजर आते तो सबके मुंह बंद हो जाते। अब उन्होंने अपने ससुर-एक्टर अमिताभ बच्चन को 83वें जन्मदिन पर बधाई दी। और एक खूबसूरत पोस्ट किया। उसमें उनकी बेटी आराध्या भी नजर आ रही है।
ऐश्वर्या राय का अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर पोस्ट
ऐश्वर्या राय बच्चन ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे प्यारे पा-दादाजी। आपको हमारा प्यार और भगवान की आप पर हमेशा कृपा बनी रहे।' इसके साथ उन्होंने केक, क्राउन, रेड हार्ट, फूल जैसे इमोजी भी लगाकर अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस की। इस पर लोगों ने रिएक्ट भी किया है। एक यूजर ने लिखा, 'आपके ससुरालवाले आपको शुभकामनाएं भी नहीं देते सोशल मीडिया पर। आप क्यों हमेशा उन्हें विश करती हैं। खासकर आपके पति। उनके लिए परिवार सबसे पहले है, न कि आप।' एक ने लिखा, 'ये आराध्या, अभिषेक और अमिताभ और अपने माता-पिता के जन्मदिन पर पोस्ट करती हैं लेकिन कभी जया और श्वेता के लिए नहीं।'
ऐश्वर्या राय के पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन
हालांकि कुछ लोगों ने ऐश्वर्या की तरफ से पोस्ट की गई फोटो पर भी रिएक्ट किया क्योंकि फोटो बहुत पुरानी है। आराध्या जब छोटी थीं, तब वह दादाजी के साथ मस्ती कर रही थीं और फिर ये क्लिक की गई थी, जिसमें उन्होंने एक्टर को क्राउन पहनाया था। अब एक यूजर ने लिखा, 'आराध्या तब कितनी छोटी थी! कोई नई तस्वीर नहीं, पिछले तीन-चार सालों की भी नहीं! जाहिर है कि दोनों का आपस में कोई संबंध नहीं है! ये सब श्वेता के आने के बाद हुआ!' एक ने लिखा, 'हमेशा पुरानी तस्वीर अपलोड की जाती है।'
You may also like
IND vs AUS: हर कोई भारत के खिलाफ खेलना पसंद करता है... भारत के खिलाफ सीरीज से पहले मिचेल मार्श ने भरी हुंकार
मां के किरदार की पहली पसंद थीं निरूपा रॉय, 300 से ज्यादा फिल्मों में किया अभिनय
फिल्मफेयर 2025: शाहरुख के अनुरोध पर काजोल ने बीमारी भुलाकर रिक्रिएट किया 90 के दशक का जादू
गॉल ब्लैडर: शरीर का अहम अंग, जो संभालता है पाचन की जिम्मेदारी
'महिला प्रजनन तंत्र' की अनदेखी पड़ सकती है भारी, इस तरह करें बेहतर देखभाल