नई दिल्ली: राजधानी में एक बार फिर प्रदूषण गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। रविवार सुबह 7 बजे दिल्ली का एक्यूआई 391 था। यह 10 बजे तक यही रहा। बिगड़ते हालातों के बीच कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (CAQM) की सब-कमिटी ने रविवार को स्थिति का आंकलन किया। इसमें तय किया गया कि पूर्वानुमान को देखते हुए अभी GRAP-3 को लागू करने की जरूरत नहीं है।
राजधानी में इतना रहा एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का ओवरऑल एक्यूआई रविवार को 370 रहा। फरीदाबाद का 214, गाजियाबाद का 345, ग्रेटर नोएडा का 340, गुरुग्राम का 238 और नोएडा का 366 रहा। दिल्ली में शाम छह बजे तीन जगहों पर एक्यूआई 400 से अधिक रहा। वहीं, 14 जगहों पर यह 380 से 400 के बीच रहा। बवाना में एक्यूआई 410 तक पहुंच गया।
अभी GRAP-3 की जरूरत नहीं
प्रदूषण के बढे. स्तर को देखते हुए सीएक्यूएम की सब-कमिटी ने शाम के समय रिव्यू मीटिंग की। मीटिंग के बाद सीएक्यूएम ने कहा कि प्रदूषण में लगातार कमी आ रही है। इन हालातों में GRAP-3 लगाने की जरूरत नहीं है।
10 दिन बेहद खराब रहेगी हवा
अगले दस दिनों तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब ही बना रहेगा। 10 से 12 नवंबर तक प्रदूषण बेहद खराब स्थिति में रहेगा। इसके बाद अगले छह दिनों तक यह बेहद खराब स्थिति में रह सकता है। रविवार को हवाओं की रफ्तार 10 से 20 किमी प्रति घंटे के आसपास रही।
राजधानी में इतना रहा एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का ओवरऑल एक्यूआई रविवार को 370 रहा। फरीदाबाद का 214, गाजियाबाद का 345, ग्रेटर नोएडा का 340, गुरुग्राम का 238 और नोएडा का 366 रहा। दिल्ली में शाम छह बजे तीन जगहों पर एक्यूआई 400 से अधिक रहा। वहीं, 14 जगहों पर यह 380 से 400 के बीच रहा। बवाना में एक्यूआई 410 तक पहुंच गया।
अभी GRAP-3 की जरूरत नहीं
प्रदूषण के बढे. स्तर को देखते हुए सीएक्यूएम की सब-कमिटी ने शाम के समय रिव्यू मीटिंग की। मीटिंग के बाद सीएक्यूएम ने कहा कि प्रदूषण में लगातार कमी आ रही है। इन हालातों में GRAP-3 लगाने की जरूरत नहीं है।
10 दिन बेहद खराब रहेगी हवा
अगले दस दिनों तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब ही बना रहेगा। 10 से 12 नवंबर तक प्रदूषण बेहद खराब स्थिति में रहेगा। इसके बाद अगले छह दिनों तक यह बेहद खराब स्थिति में रह सकता है। रविवार को हवाओं की रफ्तार 10 से 20 किमी प्रति घंटे के आसपास रही।
You may also like

Audi Q3 और Q5 के Signature Line वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत और खासियत देखें

Ranji Trophy: आकाश ने लगाए लगातार आठ छक्के, तोड़ डाला ये विश्व रिकॉर्ड

राजस्थान, गुजरात और अरब सागर में संयुक्त अभियान, साथ आए युद्धपोत, ड्रोन व हजारों जवान

NABARD Grade A Recruitment 2025: 91 असिस्टेंट मैनेजर पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

सीबीडीटी ने सीपीसी बेंगलुरु को कर सुधार और रिफंड में तेजी लाने का अधिकार दिया




