मुरादाबाद: मदरसा में 13 साल की छात्रा के दाखिले से पहले वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगने के आरोप में पुलिस ने एडमिशन इंचार्ज को अरेस्ट कर लिया है। साथ ही प्राचार्य समेत कई कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। लड़की के पिता ने अपनी शिकायत में मदरसा प्रबंधन पर एडमिशन के लिए 35 हजार रुपये और टीसी देने के लिए 500 रुपये लिए जाने का भी आरोप मढ़ा है।
छात्रा के पिता पेश से टेलर हैं और चंडीगढ़ में रहते हैं। उन्होंने पाकबड़ा थाने में केस दर्ज कराया है। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में बेटी का दाखिला मदरसा जामिया एहसान-उल-बनात में कक्षा सात में कराया था। इस साल उसका आठवीं में एडमिशन होना था। उनकी पत्नी बेटी को लेकर मदरसे पहुंची। दाखिला करने के लिए वे प्रधानाचार्य रहनुमा और एडमिशन सेल प्रभारी मो. शाहजहां से मिलीं। आरोप है कि दोनों ने पहले 35 हजार रुपये जमा करा लिए। इसके बाद वर्जिनिटी सर्टिफिकेट की मांग की गई।
मदरसे के लोगों ने हमें धक्के मारकर बाहर निकाल दिया: पिताइसकी जानकारी मिलने पर पिता भी मदरसे पहुंच गए। आरोप है कि उनके साथ मदरसा स्टाफ ने अभद्रता की और धक्के देकर तीनों को बाहर निकाल दिया। पिता का कहना है कि जब बेटी का मदरसे में दाखिला नहीं हुआ तो उन्होंने जमा की गई फीस वापस मांगी। इस पर फीस देने से इन्कार कर दिया गया।
टीसी के नाम पर ले लिए 500 रुपयेसाथ ही टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) देने के नाम पर 500 रुपये भी ले लिए गए। फिर भी मदरसा प्रबंधन ने टीसी नहीं दी। टीसी मांगने पर प्रधानाचार्य और एडमिशन सेल के प्रभारी ने धमकी दी कि अगर बार-बार यहां टीसी या फीस मांगने आए तो अंजाम बुरा होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा चरित्र प्रमाण पत्र बनाया जाएगा कि कहीं दूसरी जगह पर भी छात्रा का एडमिशन नहीं हो पाएगा।
छात्रा के पिता पेश से टेलर हैं और चंडीगढ़ में रहते हैं। उन्होंने पाकबड़ा थाने में केस दर्ज कराया है। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में बेटी का दाखिला मदरसा जामिया एहसान-उल-बनात में कक्षा सात में कराया था। इस साल उसका आठवीं में एडमिशन होना था। उनकी पत्नी बेटी को लेकर मदरसे पहुंची। दाखिला करने के लिए वे प्रधानाचार्य रहनुमा और एडमिशन सेल प्रभारी मो. शाहजहां से मिलीं। आरोप है कि दोनों ने पहले 35 हजार रुपये जमा करा लिए। इसके बाद वर्जिनिटी सर्टिफिकेट की मांग की गई।
मदरसे के लोगों ने हमें धक्के मारकर बाहर निकाल दिया: पिताइसकी जानकारी मिलने पर पिता भी मदरसे पहुंच गए। आरोप है कि उनके साथ मदरसा स्टाफ ने अभद्रता की और धक्के देकर तीनों को बाहर निकाल दिया। पिता का कहना है कि जब बेटी का मदरसे में दाखिला नहीं हुआ तो उन्होंने जमा की गई फीस वापस मांगी। इस पर फीस देने से इन्कार कर दिया गया।
टीसी के नाम पर ले लिए 500 रुपयेसाथ ही टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) देने के नाम पर 500 रुपये भी ले लिए गए। फिर भी मदरसा प्रबंधन ने टीसी नहीं दी। टीसी मांगने पर प्रधानाचार्य और एडमिशन सेल के प्रभारी ने धमकी दी कि अगर बार-बार यहां टीसी या फीस मांगने आए तो अंजाम बुरा होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा चरित्र प्रमाण पत्र बनाया जाएगा कि कहीं दूसरी जगह पर भी छात्रा का एडमिशन नहीं हो पाएगा।
You may also like

कौन हैं सतीश शाह की पत्नी? 74 की उम्र में निसंतान थे एक्टर, 10 दिन पहले ही किया था पंकज धीर के लिए भावुक पोस्ट

जिस बेड पर बिताई रात उसी में मिली लाश... बदबू आने पर होटल के रूम की जांच हुई तो सबके उड़े होश, बेड के अंदर मिला सड़ा हुआ शव

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मचाडो ने भारत की जमकर की तारीफ, महात्मा गांधी को बताया आदर्श

आयरलैंड में राष्ट्रपति चुनाव: 68 साल की कॉनॉली बड़ी जीत की ओर

Rohit Godara Gang Arrest : दिशा पाटनी फायरिंग मामले में तीन आरोपी एसटीएफ के हाथों दबोचे गए




