क्या ही कहें! अक्सर लोग ऐसी हरकतें कर देते हैं, जिसे जानकर माथा ही पकड़ लें। ऐसी ही एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है। सुबह-सुबह एक कपल ने कैफे का ताला तोड़ा और चोरी के इरादे से अंदर घुस गए। लेकिन तभी उन्हें रोमांस करने का ऐसा भूत सवार हो गया कि वो चोरी भूलकर पहले यही करने लगे। संबंध बनाने के बाद उन्होंने चोरी को अंजाम दिया।
लेकिन वो ये भूल गए थे कि उनकी ये पूरी हरकत CCTV फुटेज में कैद हो गया। खुलासा होने पर कैफे के मालिक भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। मामला अमेरिका के एरिजोना का है। बीते शनिवार को सुबह-सुबह एक महिला और एक पुरुष हुडी पहने 'Mon Cheri' नाम के कैफे में घुस गए। यह रेस्टोरेंट गुलाबों से अपनी सजावट के लिए काफी फेमस है। कैफे की मालिक के मुताबिक तड़के 3.50 बजे इन्होंने घुसपैठ की।
फूलों से सजा हुआ था कैफे उनकी पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद हो रही थी। जैसे ही वो कैफे में घुसे, ये 'लव बर्ड' सीधे उस एरिया की ओर चल दिए जो फूलों से सजा हुआ था। वहीं बाहर बैठने की जगह पर उन्होंने संबंध बनाए। उनकी हरकत से वहां सजे हुए गुलाब हर जगह फैल गए। फिर वो चोरी करने के लिए अंदर घुसे। जब सुबह मालिक Lexi Caliskan वहां पहुंची तो उन्हें चोरी का पता चला। कैफे मालिक के मुताबिक पूरा का पूरा स्टैंड ही टूट चुका था। सारा सामान बिखरा पड़ा था।
iPhone और कैश भी चुराया संबंध बनाने के बाद ये 'लव बर्ड' अंदर घुसा। उन्होंने करीब 450 डॉलर कैश, iPhone और रम की बोतल चुरा ली। इसे देखकर पता चलता है कि ये पेशेवर चोर नहीं थे बल्कि मौका लगा तो सामान लूटकर ले गए। इन्होंने चोरी के दौरान कैफे के दो दरवाजों को भी नुकसान पहुंचा दिया। कैफे में घुसते वक्त उन्होंने मास्क लगाया हुआ है, लेकिन बाद में वो इसे हटा देते हैं। इस वजह से कैमरे में उनका चेहरा साफ दिख रहा है। इनकी तलाश अभी जारी है, हालांकि अभी तक इन्हें पकड़ा नहीं जा सका है।
रेस्टोरेंट की मालिक और स्टाफ इस बात से ज्यादा निराश हैं कि उन्होंने यह पूरे कैफे को काफी नुकसान पहुंचाया। चोरी करने से ज्यादा उन्होंने यहां जो तोड़फोड़ की, वो बहुत ही निराशाजनक है। वो कहती हैं कि भले ही हमारा कैफे युवा कपल में काफी फेमस है, लेकिन यह जगह संबंध बनाने के लिए नहीं है। इससे हमारे कैफे के सम्मान को काफी ठेस पहुंची है।
लेकिन वो ये भूल गए थे कि उनकी ये पूरी हरकत CCTV फुटेज में कैद हो गया। खुलासा होने पर कैफे के मालिक भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। मामला अमेरिका के एरिजोना का है। बीते शनिवार को सुबह-सुबह एक महिला और एक पुरुष हुडी पहने 'Mon Cheri' नाम के कैफे में घुस गए। यह रेस्टोरेंट गुलाबों से अपनी सजावट के लिए काफी फेमस है। कैफे की मालिक के मुताबिक तड़के 3.50 बजे इन्होंने घुसपैठ की।
फूलों से सजा हुआ था कैफे उनकी पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद हो रही थी। जैसे ही वो कैफे में घुसे, ये 'लव बर्ड' सीधे उस एरिया की ओर चल दिए जो फूलों से सजा हुआ था। वहीं बाहर बैठने की जगह पर उन्होंने संबंध बनाए। उनकी हरकत से वहां सजे हुए गुलाब हर जगह फैल गए। फिर वो चोरी करने के लिए अंदर घुसे। जब सुबह मालिक Lexi Caliskan वहां पहुंची तो उन्हें चोरी का पता चला। कैफे मालिक के मुताबिक पूरा का पूरा स्टैंड ही टूट चुका था। सारा सामान बिखरा पड़ा था।
The owner of Scottsdale's Mon Cheri is taking an unusual approach to a break-in at her business — finding humor in the romantic moment that preceded the crime. https://t.co/jdBQX4Dgae pic.twitter.com/q7z2azCF3D
— ABC15 Arizona (@abc15) October 28, 2025
iPhone और कैश भी चुराया संबंध बनाने के बाद ये 'लव बर्ड' अंदर घुसा। उन्होंने करीब 450 डॉलर कैश, iPhone और रम की बोतल चुरा ली। इसे देखकर पता चलता है कि ये पेशेवर चोर नहीं थे बल्कि मौका लगा तो सामान लूटकर ले गए। इन्होंने चोरी के दौरान कैफे के दो दरवाजों को भी नुकसान पहुंचा दिया। कैफे में घुसते वक्त उन्होंने मास्क लगाया हुआ है, लेकिन बाद में वो इसे हटा देते हैं। इस वजह से कैमरे में उनका चेहरा साफ दिख रहा है। इनकी तलाश अभी जारी है, हालांकि अभी तक इन्हें पकड़ा नहीं जा सका है।
रेस्टोरेंट की मालिक और स्टाफ इस बात से ज्यादा निराश हैं कि उन्होंने यह पूरे कैफे को काफी नुकसान पहुंचाया। चोरी करने से ज्यादा उन्होंने यहां जो तोड़फोड़ की, वो बहुत ही निराशाजनक है। वो कहती हैं कि भले ही हमारा कैफे युवा कपल में काफी फेमस है, लेकिन यह जगह संबंध बनाने के लिए नहीं है। इससे हमारे कैफे के सम्मान को काफी ठेस पहुंची है।
You may also like

'शुभमन गिल से कोई...' ओपनिंग पोजीशन जाने पर क्या बोले संजू सैमसन, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बताया खास

नवादा विधानसभा: बिहार की एक ऐसी सीट, जहां जनता ने अक्सर बदलाव को दी तवज्जो

पूर्व अग्निवीरों को मिलेगा प्राथमिकता, निजी सुरक्षा क्षेत्र में नौकरी के अवसर

लगातार छह सत्रों की कमजोरी के बाद सोने में लौटी तेजी, कीमत 1.20 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार

Coal India Q2 Results: सरकारी कंपनी कोल इंडिया को नुकसान, दूसरी तिमाही में मुनाफा 32% गिरा, डिविडेंड का किया ऐलान




