नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है। हर कोई इस सफलता से गदगद है। लेकिन भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के दिल में एक कसक भी बनी हुई थी। यह कसक टीम की उस प्लेयर के लिए थी, जिसने ग्रुप स्टेज पर अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से टीम को आगे बढ़ाया था। अचानक चोट लगने के कारण उसे वर्ल्ड कप कैंपेन से बाहर होना पड़ा था। यह प्लेयर थीं प्रतिका रावल, जिन्होंने ओपनिंग में स्मृति मंधाना के साथ ग्रुप मैचों में टीम को जोरदार शुरुआत दी थी और आखिरी ग्रुप मैच में चोट लगने से पहले मंधाना के बाद 308 रन के साथ टीम की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं।
हालांकि प्रतिका की जगह टीम में आईं शेफाली वर्मा ने फाइनल में बेहतरीन ऑलराउंड खेल दिखाकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी जिताई थी और प्लेयर ऑफ द मैच भी रही थीं, लेकिन हर क्रिकेट प्रेमी प्रतिका रावल के लिए भी इस जीत का मेडल चाहता था। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नियमों के कारण प्रतिका को मेडल नहीं मिल पाया था, लेकिन क्रिकेट की वैश्विक संस्था से इसके लिए हर कोई अपील कर रहा था। अब प्रतिका को आखिरकार उसका मेडल मिल ही गया है। इसका सबूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची टीम इंडिया के साथ पैर में प्लास्टर बांधकर व्हीलचेयर पर मौजूद प्रतिका के गले में दिख रहा मेडल है। लोक कल्याण मार्ग पर बुधवार रात को पीएम मोदी के ऑफिशियल रेजीडेंस पर हुई मुलाकात में उनके साथ क्लिक किए गए टीम के ग्रुप फोटो में यह मेडल प्रतिका के गले में दिखाई दिया है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।
मेडल पहनकर पीएम आवास पहुंची थी पूरी टीमप्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए महिला टीम इंडिया की 15 नहीं बल्कि 16 सदस्य पहुंची थीं। यह 16वीं सदस्य प्रतिका रावल ही थीं। सभी के गले में मेडल चमक रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने उन सभी की उपलब्धियों के लिए उन्हें सराहा। इस दौरान सभी ने अपने दिल की बात भी पीएम से साझा की। एक बेहद भावुक सा पल उस समय आया, जब सभी खाना खा रही टीम इंडिया के साथ व्हील चेयर पर प्रतिका के हाथ में खाने का कोई सामान नहीं था। प्रधानमंत्री खुद गए और उसे खाने के लिए कुछ लाकर दिया।
ऑफिशियल फोटो में प्रतिका पर मेडल?पीएम मोदी के साथ टीम के ऑफिशियल ग्रुप फोटो में प्रतिका रावल के गले में भी टीम की बाकी मेंबर्स की तरह मेडल दिखाई दे रहा है। इसके बाद लोगों में यह उत्सकुता जाग गई है कि क्या ICC ने अपने नियम बदल दिए हैं? हालांकि इसे लेकर ना तो ICC, ना बीसीसीआई और ना खुद प्रतिका रावल ने ही कोई स्पष्टीकरण दिया है। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि प्रतिका के गले में अमनजोत कौर का मेडल है, जो फोटो में पिछली कतार में खड़ी हुई हैं। फोटो में ऐसा लग भी रहा कि अमनजोत कौर के गले में मेडल नहीं है। लेकिन बिना किसी ऑफिशियल स्टेटमेंट के अभी कुछ भी पुख्ता तरीके से नहीं कहा जा सकता है।
क्या है आईसीसी का नियम?आईसीसी के नियम कहते हैं कि मेडल केवल उन 15 खिलाड़ियों को मिलेगा, जो फाइनल मैच में ऑफिशियल टीम के तौर पर मौजूद रहेंगे। प्रतिका रावल वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के ऑरिजिनल 15 सदस्यीय दल का हिस्सा थीं, लेकिन चोट के कारण फाइनल मैच में उतरे 15 खिलाड़ियों में उनका नाम नहीं था। प्रतिका को बांग्लादेश के खिलाफ चोट लगने के कारण उनकी जगह शेफाली वर्मा सेमीफाइनल मैच से टीम का हिस्सा बन गई थीं। इसके चलते शेफाली को मेडल दिया गया, जबकि प्रतिका इससे वंचित रह गईं। इससे पहले पुरुष वर्ल्ड कप 2003 में भी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने 8 विकेट लिए थे, लेकिन चोट लगने के कारण वे भी भारत को फाइनल में हराने वाली टीम का हिस्सा नहीं थे। इस कारण उन्हें भी मेडल नहीं दिया गया था।
हालांकि प्रतिका की जगह टीम में आईं शेफाली वर्मा ने फाइनल में बेहतरीन ऑलराउंड खेल दिखाकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी जिताई थी और प्लेयर ऑफ द मैच भी रही थीं, लेकिन हर क्रिकेट प्रेमी प्रतिका रावल के लिए भी इस जीत का मेडल चाहता था। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नियमों के कारण प्रतिका को मेडल नहीं मिल पाया था, लेकिन क्रिकेट की वैश्विक संस्था से इसके लिए हर कोई अपील कर रहा था। अब प्रतिका को आखिरकार उसका मेडल मिल ही गया है। इसका सबूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची टीम इंडिया के साथ पैर में प्लास्टर बांधकर व्हीलचेयर पर मौजूद प्रतिका के गले में दिख रहा मेडल है। लोक कल्याण मार्ग पर बुधवार रात को पीएम मोदी के ऑफिशियल रेजीडेंस पर हुई मुलाकात में उनके साथ क्लिक किए गए टीम के ग्रुप फोटो में यह मेडल प्रतिका के गले में दिखाई दिया है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।
मेडल पहनकर पीएम आवास पहुंची थी पूरी टीमप्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए महिला टीम इंडिया की 15 नहीं बल्कि 16 सदस्य पहुंची थीं। यह 16वीं सदस्य प्रतिका रावल ही थीं। सभी के गले में मेडल चमक रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने उन सभी की उपलब्धियों के लिए उन्हें सराहा। इस दौरान सभी ने अपने दिल की बात भी पीएम से साझा की। एक बेहद भावुक सा पल उस समय आया, जब सभी खाना खा रही टीम इंडिया के साथ व्हील चेयर पर प्रतिका के हाथ में खाने का कोई सामान नहीं था। प्रधानमंत्री खुद गए और उसे खाने के लिए कुछ लाकर दिया।
He does not resort to Vote Chori.
— Dr Poornima 🇮🇳 (@PoornimaNimo) November 6, 2025
He does Dil Chori.❤️
Pratika Rawal was injured and came on a wheelchair, Modi ji noticed that she did not approach the tea table due to her wheelchair, he served her a snack himself, and then enquired, "Do you really like this or you just took… pic.twitter.com/EN8HXgohrr
ऑफिशियल फोटो में प्रतिका पर मेडल?पीएम मोदी के साथ टीम के ऑफिशियल ग्रुप फोटो में प्रतिका रावल के गले में भी टीम की बाकी मेंबर्स की तरह मेडल दिखाई दे रहा है। इसके बाद लोगों में यह उत्सकुता जाग गई है कि क्या ICC ने अपने नियम बदल दिए हैं? हालांकि इसे लेकर ना तो ICC, ना बीसीसीआई और ना खुद प्रतिका रावल ने ही कोई स्पष्टीकरण दिया है। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि प्रतिका के गले में अमनजोत कौर का मेडल है, जो फोटो में पिछली कतार में खड़ी हुई हैं। फोटो में ऐसा लग भी रहा कि अमनजोत कौर के गले में मेडल नहीं है। लेकिन बिना किसी ऑफिशियल स्टेटमेंट के अभी कुछ भी पुख्ता तरीके से नहीं कहा जा सकता है।
क्या है आईसीसी का नियम?आईसीसी के नियम कहते हैं कि मेडल केवल उन 15 खिलाड़ियों को मिलेगा, जो फाइनल मैच में ऑफिशियल टीम के तौर पर मौजूद रहेंगे। प्रतिका रावल वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के ऑरिजिनल 15 सदस्यीय दल का हिस्सा थीं, लेकिन चोट के कारण फाइनल मैच में उतरे 15 खिलाड़ियों में उनका नाम नहीं था। प्रतिका को बांग्लादेश के खिलाफ चोट लगने के कारण उनकी जगह शेफाली वर्मा सेमीफाइनल मैच से टीम का हिस्सा बन गई थीं। इसके चलते शेफाली को मेडल दिया गया, जबकि प्रतिका इससे वंचित रह गईं। इससे पहले पुरुष वर्ल्ड कप 2003 में भी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने 8 विकेट लिए थे, लेकिन चोट लगने के कारण वे भी भारत को फाइनल में हराने वाली टीम का हिस्सा नहीं थे। इस कारण उन्हें भी मेडल नहीं दिया गया था।
You may also like

लखनऊ की साइबर क्राइम सेल की बड़ी कार्रवाई, ऑनलाइन ठगी के 3 आरोपी गिरफ्तार

आप बहुत ग्लो करते हो सर.. हरलीन देओल का सवाल सुन PM मोदी ने पकड़ा माथा, हनुमान जी के टैटू पर भी हुई बात

India Defeated Australia In Fourth T20 : भारत ने चौथे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर की तिकड़ी ने किया कमाल

'1800 करोड़ की जमीन 300 करोड़ में बेचना सही नहीं', पुणे की महार वतन भूमि विवाद पर बोले रामदास आठवले

झारखंड: थैलेसीमिया से जूझ रहे बच्चों को चढ़ा एचआईवी संक्रमित खून, ज़िम्मेदार कौन?




