रश्मि खत्री, देहरादून: उत्तराखंड का मौसम 23 मई 2025: उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में आज हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली चमकने के साथ अंधड़ चलने का अलर्ट जारी किया गया है। पिथौरागढ़ और नैनीताल में भारी बारिश अलर्ट है।उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं। ज्यादातर क्षेत्रों में बुधवार को हुई झमाझम बारिश के बाद गुरुवार को मौसम सुहावना बना रहा है। पहाड़ों में बारिश होने से जहां गर्मी से राहत मिल रही है तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिलने की वजह से तपिश बढ़ गई है। गुरुवार को देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही मौसम शुष्क बना रहा। तेज धूप खिलने के कारण गर्मी भी बेहाल किया। शाम के समय आंशिक बादल छा गए। वही चार धाम से आसपास के क्षेत्रों में धूप और बादलों की आंख मिचौली चलती रही। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जबकि कुमाऊं के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बौछारें भी पड़ी। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार नैनीताल और पिथौरागढ़ कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी,चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर में आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार पड़ने और अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में भी आंशिक बादल छाने के साथ हल्की बौछार पड़ सकती है। चारधाम और यात्रा मार्ग पर भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं गर्जन के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
You may also like
इसराइली जासूस एली कोहेन से जुड़े मोसाद के सीक्रेट ऑपरेशन की चर्चा क्यों?
Jokes: एक लड़की को 5 करोड़ कि लाटरी निकली, कंपनी ने सोचा अचानक बताया तो लड़की ख़ुशी से मर सकती है, इसलिए कंपनी ने एक बूढ़े बाबा को ये काम सौंपा, पढ़ें आगे...
गंगोत्री हाईवे पर पलटी तीर्थयात्रियों की बस, दस घायल
महाराष्ट्र में कोरोना की दस्तक, अभिनेत्री निकिता दत्ता और उनकी मां संक्रमित
कान्स के लिए रवाना हुईं आलिया भट्ट, रेड कार्पेट पर करेंगी डेब्यू