अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस हफ्ते मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शुक्रवार को भी प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी बारिश व बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि उसके बाद दो दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना नहीं है। इस अवधि में गर्मी और उमस का प्रकोप देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग की माने तो 15 और 16 सितंबर को भी प्रदेश में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पूर्वी यूपी में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है।
12 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
पूर्वी यूपी में भारी बारिश का अलर्टजबकि मेरठ, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया में बिंजली चमकने की संभावना जताई गई है। इसी तरह 13 और 14 सितंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। हालांकि इस अवधि में कहीं भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं है, जबकि 15 और 16 सितंबर को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून द्रोणी के उत्तरी दिशा में खिसकने से उत्तर प्रदेश के उत्तरी तराई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में बने निम्नदाब क्षेत्र के मध्य भारत से गुजरकर पश्चिमी भारत पर बने अवदाब के पाकिस्तान की ओर बढ़ने के साथ ही मानसून द्रोणी उससे अलग होकर उत्तर प्रदेश में अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर खिसक गई है। फिलहाल यह द्रोणी बरेली और बाराबंकी से होकर गुजर रही है।
उत्तराखंड सीमा से लगे जिलों का हालमौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में पूर्वी तराई भागों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई है, वहीं महराजगंज के निचले इलाकों में भारी बारिश (70.8 मिमी) दर्ज की गई। आगामी 24 घंटों के पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने कहा है कि 12 सितंबर को भी उत्तर प्रदेश के उत्तरी तराई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। खासतौर पर पश्चिमी यूपी की उत्तराखंड सीमा से लगे जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और छिटपुट वर्षा तक सीमित रहने के आसार हैं।
12 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
पूर्वी यूपी में भारी बारिश का अलर्टजबकि मेरठ, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया में बिंजली चमकने की संभावना जताई गई है। इसी तरह 13 और 14 सितंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। हालांकि इस अवधि में कहीं भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं है, जबकि 15 और 16 सितंबर को पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून द्रोणी के उत्तरी दिशा में खिसकने से उत्तर प्रदेश के उत्तरी तराई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में बने निम्नदाब क्षेत्र के मध्य भारत से गुजरकर पश्चिमी भारत पर बने अवदाब के पाकिस्तान की ओर बढ़ने के साथ ही मानसून द्रोणी उससे अलग होकर उत्तर प्रदेश में अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर खिसक गई है। फिलहाल यह द्रोणी बरेली और बाराबंकी से होकर गुजर रही है।
उत्तराखंड सीमा से लगे जिलों का हालमौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में पूर्वी तराई भागों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई है, वहीं महराजगंज के निचले इलाकों में भारी बारिश (70.8 मिमी) दर्ज की गई। आगामी 24 घंटों के पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने कहा है कि 12 सितंबर को भी उत्तर प्रदेश के उत्तरी तराई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है। खासतौर पर पश्चिमी यूपी की उत्तराखंड सीमा से लगे जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और छिटपुट वर्षा तक सीमित रहने के आसार हैं।
You may also like
PAK vs OMAN: एशिया कप के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कुपोषण से जूझ रहे अफगानिस्तान के बच्चे और महिलाएं, मदद की तत्काल जरूरत: संयुक्त राष्ट्र
भारत-पाकिस्तान मुकाबले में मानसिक दबाव दोनों टीमों पर होगा : चंचल भट्टाचार्य
ओडिशा: बीजद ने पूर्व मंत्री प्रफुल्ल मलिक को किया पार्टी से निलंबित, बगावती तेवर दिखाने पर एक्शन
राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतना यादगार रहा : मीराबाई चानू