'बिग बॉस 19' जब से शुरू हुआ है, पहले दिन से ही घर में कुछ न कुछ ड्रामा देखने को मिल रहा है। कई साल बाद किसी सीजन में ये देखने को मिल रहा है कि सारे के सारे कंटेस्टेंट्स दिखाई दे रहे हैं। 16 लोगों में से हर किसी की पर्सनैलिटी निकलकर सामने आई है। लेकिन इसमें एक ऐसी लेडी हैं जो अंधेरे में खेल रही हैं और अपनी सहेलियों की आड़ में सारे चाल चल रही हैं, वो हैं घर की सबसे वरिष्ठ सदस्य कुनिका सदानंद। उनके पत्ते अभी जाकर खुलने शुरू हुए हैं, लेकिन दर्शकों को नजर शायद कुछ हफ्तों के बाद आएंगे।
पहले तो शो के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में, कुनिका सदानंद ने अपनी कप्तानी छोड़ दी, जिससे मामले ने अलग ही मोड़ ले लिया। कप्तान रहते हुए कुनिका पर बदतमीजी करने का आरोप लगने के बाद से घर में हलचल मची हुई थी। बसीर अली की प्रतिक्रिया ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया। उन्होंने कुनिका को याद दिलाया कि उन्होंने उनका समर्थन करने के लिए अपनी कप्तानी का मौका त्याग दिया था, लेकिन बाद में कुनिका ने आकर कहा कि वो कैप्टन बनी रहेंगी।
कप्तानी से दिया इस्तीफापहले उन्होंने कहा, 'मैं इसी पल अपने कप्तानी पद से इस्तीफा दे रही हूं। अगर वे मेरे बारे में ऐसा ही सोचते हैं, तो मैं इसे छोड़ रही हूं।' उसके बाद उनका कहना था कि वो कैप्टन बनी रहेंगी। कुनिका खुद को घर में सबसे मैच्योर कहती हैं और वो चाहती हैं कि उनका दबदबा भी बना रहे लेकिन उनकी हरकतें किसी 20 साल के बड़े हो रहे बच्चे की तरह है, बिग बॉस के घर में तो हैं ही। जब तक खुद के आस-पास बात होती है, तब तक इन्हें सारी बातें अच्छी लगती हैं, लेकिन जैसे ही बात किसी और पर जाए ये वहां से खिसक लेती हैं।
अपना सिक्का जमाने में लगींकुनिका सदानंद की जब से घर में एंट्री हुई है, वो बस अपना सिक्का जमाने की कोशिश में लगी हुई हैं कि सब बस उनकी ही सुनें। उन्हें घर की लीडर बनकर रहना था ना कि कैप्टन। जब काम बांटने की बारी आई तो उन्होंने सोचा कि हर किसी को उस काम में लगाते हैं जिसे वो आता न हो। उन्हें एक मिनट के लिए भी ये समझ नहीं आया कि ऐसे तो अच्छा खाना भी मिलना मुश्किल हो जाएगा।
तान्या और नीलम हैं कठपुतलीउन्होंने अपने लिए दो लड़कियां भी पकड़ ली हैं जो दिनभर घर में उन्हीं के आगे-पीछे घूमती भी रहती हैं। तान्या मित्तल और नीलम गिरी। उन दोनों की भी किसी से नहीं बनती तो उन्होंने भी अपनी प्यारी 'कुनिका मैम' का ही पल्लू पकड़ रखा है। उनके पास बैठकर दिन में खाना खाती हैं और रात को उनकी तारीफों के पुल बांधती हैं। कुनिका और कुछ नहीं कर रहीं बल्कि अपना ग्रुप मेंटेन करने के लिए दोनों को साथ में रखा है और उनका भरपूर इस्तेमाल भी कर रही हैं।
'वीकेंड का वार' पर बन जाती हैं भोली-भालीइन सबके बाद जैसे ही वीकेंड का वार एपिसोड आता है तो वो सबसे ज्यादा अटेंशन में हो जाती हैं। सलमान खान के आते ही वो हर बात पर हामी भरती हैं और बिल्कुल शांत बैठ जाती हैं। 'खान सहब' बोल-बोलकर जो चाशनी वो घोलती हैं, वो साफ दिखाई देती है। सलमान खान भी उनकी खूब इज्जत करते हैं जिसका फायदा भी वो आराम से उठा लेती हैं।
गेम प्लान है थोड़ा ढीलाहो सकता है यही कुनिका का गेम प्लान हो और वो पहले के सीजन्स देखकर आई हों कि क्या-क्या तरीके काम आ सकते हैं। लेकिन उम्र में बड़ी होने के नाते अगर वो घर में भी थोड़ी सी मैच्योरिटी दिखातीं और अपना ये रूप दिखाने में थोड़ा वक्त लेतीं, तो शायद खेल में मजा आता। कुल मिलाकर वो घर में दिख तो रही हैं, लेकिन गेम में शायद थोड़ी कच्ची हैं।
पहले तो शो के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में, कुनिका सदानंद ने अपनी कप्तानी छोड़ दी, जिससे मामले ने अलग ही मोड़ ले लिया। कप्तान रहते हुए कुनिका पर बदतमीजी करने का आरोप लगने के बाद से घर में हलचल मची हुई थी। बसीर अली की प्रतिक्रिया ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया। उन्होंने कुनिका को याद दिलाया कि उन्होंने उनका समर्थन करने के लिए अपनी कप्तानी का मौका त्याग दिया था, लेकिन बाद में कुनिका ने आकर कहा कि वो कैप्टन बनी रहेंगी।
कप्तानी से दिया इस्तीफापहले उन्होंने कहा, 'मैं इसी पल अपने कप्तानी पद से इस्तीफा दे रही हूं। अगर वे मेरे बारे में ऐसा ही सोचते हैं, तो मैं इसे छोड़ रही हूं।' उसके बाद उनका कहना था कि वो कैप्टन बनी रहेंगी। कुनिका खुद को घर में सबसे मैच्योर कहती हैं और वो चाहती हैं कि उनका दबदबा भी बना रहे लेकिन उनकी हरकतें किसी 20 साल के बड़े हो रहे बच्चे की तरह है, बिग बॉस के घर में तो हैं ही। जब तक खुद के आस-पास बात होती है, तब तक इन्हें सारी बातें अच्छी लगती हैं, लेकिन जैसे ही बात किसी और पर जाए ये वहां से खिसक लेती हैं।
अपना सिक्का जमाने में लगींकुनिका सदानंद की जब से घर में एंट्री हुई है, वो बस अपना सिक्का जमाने की कोशिश में लगी हुई हैं कि सब बस उनकी ही सुनें। उन्हें घर की लीडर बनकर रहना था ना कि कैप्टन। जब काम बांटने की बारी आई तो उन्होंने सोचा कि हर किसी को उस काम में लगाते हैं जिसे वो आता न हो। उन्हें एक मिनट के लिए भी ये समझ नहीं आया कि ऐसे तो अच्छा खाना भी मिलना मुश्किल हो जाएगा।
तान्या और नीलम हैं कठपुतलीउन्होंने अपने लिए दो लड़कियां भी पकड़ ली हैं जो दिनभर घर में उन्हीं के आगे-पीछे घूमती भी रहती हैं। तान्या मित्तल और नीलम गिरी। उन दोनों की भी किसी से नहीं बनती तो उन्होंने भी अपनी प्यारी 'कुनिका मैम' का ही पल्लू पकड़ रखा है। उनके पास बैठकर दिन में खाना खाती हैं और रात को उनकी तारीफों के पुल बांधती हैं। कुनिका और कुछ नहीं कर रहीं बल्कि अपना ग्रुप मेंटेन करने के लिए दोनों को साथ में रखा है और उनका भरपूर इस्तेमाल भी कर रही हैं।
'वीकेंड का वार' पर बन जाती हैं भोली-भालीइन सबके बाद जैसे ही वीकेंड का वार एपिसोड आता है तो वो सबसे ज्यादा अटेंशन में हो जाती हैं। सलमान खान के आते ही वो हर बात पर हामी भरती हैं और बिल्कुल शांत बैठ जाती हैं। 'खान सहब' बोल-बोलकर जो चाशनी वो घोलती हैं, वो साफ दिखाई देती है। सलमान खान भी उनकी खूब इज्जत करते हैं जिसका फायदा भी वो आराम से उठा लेती हैं।
गेम प्लान है थोड़ा ढीलाहो सकता है यही कुनिका का गेम प्लान हो और वो पहले के सीजन्स देखकर आई हों कि क्या-क्या तरीके काम आ सकते हैं। लेकिन उम्र में बड़ी होने के नाते अगर वो घर में भी थोड़ी सी मैच्योरिटी दिखातीं और अपना ये रूप दिखाने में थोड़ा वक्त लेतीं, तो शायद खेल में मजा आता। कुल मिलाकर वो घर में दिख तो रही हैं, लेकिन गेम में शायद थोड़ी कच्ची हैं।
You may also like
Modi Government Relief Plan For Businessmen From US Tariff : जीएसटी सुधार के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से कारोबारियों को राहत देने जा रही मोदी सरकार
यूएस ओपन फाइनल में पहुंचीं अमांडा अनीसिमोवा, आर्यना सबालेंका से होगा सामना
महासमुंद : जिला पंचायत के सामान्य प्रशासन समिति की बैठक आठ को
तमिलनाडु के थूथुकुडी में सर्बानंद सोनोवाल ने शुरू कीं कई परियोजनाएं, वीओसी बंदरगाह बना देश का पहला हरित हाइड्रोजन उत्पादन पोर्ट
Travel Tips: राजस्थान में रहते हैं तो फिर मिस नहीं करें इन जगहों को, आ जाएगा आपको घूमकर मजा