नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स के लेग स्पिनर दिग्वेश राठी के लिए आईपीएल 2025 विवादों से भरा रहा है। दिग्वेश बल्लेबाजों को आउट कर अपना विवादित नोटबुक सेलिब्रेशन करते हैं। इसके चलते उनके ऊपर जुर्माना भी लग चुका है। लेकिन यह खिलाड़ी बाज नहीं आता। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अभिषेक शर्मा को आउट कर दिग्वेश ने यह सेलिब्रेशन किया और फिर तगड़ा बवाल हो गया। दिग्वेश और अभिषेक में बवाल दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा के बीच सोमवार को एक आईपीएल मैच में तीखी बहस हुई। अभिषेक के आउट होने के बाद दिग्वेश ने उन्हें गलत तरीके से सैंड ऑफ दिया। इस वजह से दोनों खिलाड़ियों में गरमागरम बहस हो गई। अंपायरों और लखनऊ के खिलाड़ी विलियम ओ'रूर्के और ऋषभ पंत को बीच-बचाव करना पड़ा। यह घटना तब हुई जब अभिषेक शर्मा को दिग्वेश राठी ने आउट किया और शार्दुल ठाकुर ने बाउंड्री पर दौड़कर कैच पकड़ा।
एक इशारा पड़ गया भारीदिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद हाथ से इशारा करते हुए मैदान से जाने को कहा। अभिषेक शर्मा को यह बात पसंद नहीं आई। वह दिग्वेश से बात करने के लिए वापस आए। दोनों के बीच बहस होने लगी। बहस इतनी बढ़ गई कि अंपायरों और लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को बीच में आना पड़ा। उन्होंने दोनों को शांत कराया। अभिषेक शर्मा, दिग्वेश के इस व्यवहार से नाराज थे। इसलिए वह उनसे बात करने के लिए वापस आए। दो बार जुर्माना अब क्या?अपने नोटबुक सेलिब्रेशन के चलते दिग्वेश राठी के ऊपर आईपीएल में पहले भी दो बार बड़ा जुर्माना लग चुका है। लेकिन यह खिलाड़ी मानने को तैयार ही नहीं है। अपनी हरकतों से बाज ना आते हुए दिग्वेश ने एक बार फिर सनराइजर्स के खिलाफ यह सेलिब्रेशन किया। जिससे इतना विवाद हो गया। यहां तक कि अभिषेक के बाद जब दिग्वेश ने ईशान किशन को आउट किया तो उन्होंने एक बार फिर से यह सेलिब्रेशन किया। ऐसे में इस बार बोर्ड उनके ऊपर एक और बड़ा जुर्माना लगाने के साथ-साथ उन्हें एक मैच के लिए बैन भी कर सकता है।Digvesh Rathi nai sudhrega bhai 🤣 #DigveshRathi #LSGvsSRH #abhisheksharma pic.twitter.com/tbUghu41fn
— Kevin (कैवीन) 𝕏 (@kevinshah1307) May 19, 2025
You may also like
गंधर्व कन्या का नृत्य देखकर इंद्र ने दिया था श्राप, इस वजह से रखा जाता है जया एकादशी का व्रत
Mission: Impossible के प्रशंसकों के लिए 7 बेहतरीन देसी फिल्में
चाय में माइक्रोप्लास्टिक का खतरा: जानें कैसे बचें
शहतूत के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: जानें इसके फायदे
जीवन में संतान की प्राप्ति व उन्नति के लिए रखें व्रत, जानें पूजन विधि और महत्व