अगली ख़बर
Newszop

हमें पता था कि फाइनल हमारे हाथ में है... पाकिस्तान को थी जीतने की उम्मीद, टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल ऐसा कैसे?

Send Push
नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को धूल चटाते हुए 9वीं बार इस खिताब को जीत लिया। एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान का फाइनल पहली बार हुआ था, जिसमें बाजी टीम इंडिया ने मारी। इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 3 बार मात दी थी। हालांकि बाकी दो मुकाबलों की तुलना में फाइनल मैच थोड़ा ज्यादा रोमांचक हुआ था। हालांकि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में इस बात का ज्यादा फर्क नहीं पड़ा था।

चक्रवर्ती ने किया ड्रेसिंग रूम के माहौल का खुलासाएशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवरों में टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा था इस पर स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने खुलकर बात की है। भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 147 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन एक समय टीम 20 रन पर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। तब तिलक वर्मा ने शांत रहकर टीम को जीत दिलाई थी। तिलक ने संजू सैमसन और शिवम दुबे के साथ मिलकर महत्वपूर्ण साझेदारी की जिससे टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई।


हमें पता था कि मैच हमारे हाथ में था
आखिरी ओवर में 10 रनों की जरूरत थी और तिलक क्रीज पर थे भारत की जीत की उम्मीदें ज्यादा थीं। लेकिन उनके साथ नए बल्लेबाज रिंकू सिंह थे जो टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे थे। चक्रवर्ती ने बताया कि टीम को अपनी जीत का भरोसा था। उन्होंने CEAT क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स के दौरान कहा, 'हमें पता था कि यह हमारे हाथों में है।' उन्होंने आगे कहा, 'क्योंकि हमारे पास तिलक और रिंकू (सिंह) थे। लोगों ने रिंकू को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ज्यादा नहीं देखा है लेकिन हम सब जानते हैं कि वह फ्रेंचाइजी में क्या कर सकते हैं। इसलिए अगर रिंकू और तिलक हैं तो मुझे पता है कि आखिरी ओवर में 10-11 (10 रन चाहिए थे) रन आजकल आसान हैं। आईपीएल में लोग 20-25 रन का पीछा करते हैं।'


वरुण चक्रवर्ती ने पाकिस्तान की पहली पारी में मजबूत शुरुआत पर भी बात की और बताया कि कैसे टीम को वापसी का भरोसा था। उन्होंने कहा, 'तो यह ऐसे ही डिजाइन किया गया है। अगर आपने एशिया कप में ट्रेंड देखा तो पहले आठ ओवरों में सभी बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने तेजी से शुरुआत की। उसके बाद आठवें ओवर से लेकर अगले 17वें ओवर तक रन बनाना बहुत मुश्किल था। हमें पता था कि भले ही उन्होंने पहले 8 ओवरों में बहुत रन बनाए हो अगर हमें एक या दो विकेट मिल जाते हैं तो हम उन्हें वापस खींच सकते हैं और यही हुआ।'
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें