नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के पूंजी प्रवाह के साथ बैंक और एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई थी। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 187.09 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 79,595.59 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 415.8 अंक तक चढ़ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 41.70 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 24,167.25 अंक पर बंद हुआ था। किसे हुआ फायदा, किसने उठाया नुकसान?आईटी और ऊर्जा क्षेत्रों को छोड़कर ज्यादातर सूचकांक लाभ में रहे थे। रियल्टी, एफएमसीजी और बैंक में सबसे ज्यादा तेजी रही थी। सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, इटर्नल, कोटक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से फायदे में रहे थे। दूसरी तरफ, इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा 4.88 फीसदी की गिरावट आई थी। छह दिन की तेजी में कितनी बढ़ी संपत्ति?शेयर बाजार में छह दिन की तेजी से निवेशकों की संपत्ति 33.55 लाख करोड़ रुपये बढ़ी। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में आठ फीसदी की तेजी आई। बीएसई सेंसेक्स नौ अप्रैल से 5,748.44 अंक यानी 7.78 फीसदी चढ़ा। इस अवधि में बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 33,55,384.01 करोड़ रुपये बढ़कर 4,27,37,717.23 करोड़ रुपये (5,020 अरब डॉलर) पहुंच गया। बाजार से आगे कैसी उम्मीद?जियोजीत इनवेस्टमेंट्स के शोध प्रमुख विनोद नायर के मुताबिक, ट्रंप-फेडरल रिजर्व से संबंधित नकारात्मक वैश्विक धारणा के बावजूद अंतरराष्ट्रीय बाजार ने उम्मीद बनाए रखी है। आरबीआई की नकदी कवरेज अनुपात में छूट से कर्ज बढ़ोतरी की उम्मीद है। इससे वित्तीय क्षेत्र को रफ्तार मिलेगी। डॉलर के कमजोर होने और प्रतिस्पर्धी मूल्यांकन के कारण विदेशी पूंजी प्रवाह लगातार चौथे दिन बना हुआ है।उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा, घरेलू वृहद आर्थिक स्थिति सुधर रही है। महंगाई में कमी और आरबीआई के आगे नीतिगत दर में और कटौती की उम्मीद है। इससे कर्ज की लागत कम होगी और मांग में तेजी आएगी। इससे वित्त वर्ष 2025-26 में कंपनियों की आय बेहतर रहने की उम्मीद है।’ इन शेयरों में दिख रही खरीदारीजिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Alok Industries, Data Patterns (India), Waaree Energies, KFIN Technologies, Trident Ltd, Asahi India Glass और 360 One Wam हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है। इन स्टॉक्स में मंदी के संकेतएमएसीडी (MACD) ने Cholamandalam Investment & Finance, IndusInd Bank, Just Dial, Ramkrishna Forgings, Rainbow Childrens Medicare, Techno Electric और Mastek Ltd. के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है। (डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)
You may also like
Telangana Board Result 2025: Girls Outperform Boys in Pass Percentage, First and Second Year Results Declared
अजीबोगरीब शॉट खेलकर ऋषभ पंत ने गंवाया अपना विकेट, संजीव गोयनका का रिएक्शन हुआ सुपर वायरल
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या में शामिल आतंकियों में से एक की तस्वीर आई सामने, देखिए कैसा दिखता है दहशतगर्द
IPL 2025: DC से हार के बाद LSG के कप्तान ऋषभ पंत का गजब बयान, कहा- , दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो..
Buy Honda Activa 6G Today for Just ₹20,000 – High Mileage, Low Price!