अगली ख़बर
Newszop

वरुण चक्रवर्ती को ODI खेलने के लिए क्या करना होगा? गेंदबाज ने गौतम गंभीर के साथ हुई बातचीत का किया खुलासा

Send Push
नई दिल्ली: 19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है। उनकी जगह अब शुभमन गिल को वनडे में भी कप्तान चुन लिया गया है। वहीं भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले वरुण चक्रवर्ती को भी वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया है। अब चक्रवर्ती ने खुलासा किया है कि वनडे में सिलेक्शन को लेकर उनकी टीम इंडिया के हेड कोच से क्या बात हुई है।



वरुण चक्रवर्ती ने अपने बयान में क्या कहा?

मंगलवार को मुंबई में एक इवेंट के दौरान एनडीटीवी के एक सवाल का जवाब देते हुए, चक्रवर्ती ने अपने वनडे करियर को लेकर कोच गंभीर के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया। वरुण चक्रवर्ती ने कहा,'असल में, बातचीत लंबे स्पैल फेंकने के बारे में थी। क्योंकि टी20 में आप ज्यादातर दो ओवर लगातार फेंकते हैं। लेकिन वनडे में, आपको लगातार पांच से छह ओवर फेंकने होते हैं, जिस पर मैंने काम किया और चैंपियंस ट्रॉफी में मैं ऐसा करने में सक्षम रहा।' बता दें कि चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी के 3 मैचों में 9 विकेट लिए थे।



उन्होंने आगे कहा, 'कुछ खास नहीं, लेकिन निश्चित रूप से, वह चाहते हैं कि मैं घरेलू सर्किट में बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा और ऊपर आऊं और अपनी बल्लेबाजी में सुधार करूं।'



विवादों से घिरे एशिया कप पर भी चक्रवर्ती ने दिया बयान

विवादों से घिरे एशिया कप के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि टीम का फोकस अपराजेय रहने पर था और हमने बाहरी आवाजों पर ध्यान नहीं दिया। एशिया कप में भारत को जीतने के बावजूद ट्रॉफी और पदकों के बिना लौटना पड़ा । चक्रवर्ती ने कहा ,‘हम मैच से पहले रणनीति बनाते हैं और फाइनल से पहले दो बार हम पाकिस्तान से खेल चुके थे तो हमें पता था कि क्या रणनीति होनी चाहिये। हम अपराजेय रहकर एशिया कप जीतने ही गए थे।’ उन्होंने कहा ,‘हम सभी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिये थे और मैच के बाद कुछ पोस्ट करने के लिये ही उस पर जाते थे। पता नहीं भारत में कैसा माहौल था लेकिन वहां यूएई में सब खामोश था।'

(भाषा के इनपुट के साथ)
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें