Nothing के सब ब्रांड CMF ने अपना स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है। यह CMF Phone 1 का अपग्रेड है। कंपनी ने अपनी कम्युनिटी की सलाह मानते हुए नए CMF Phone 2 Pro में कई बड़े बदलाव किए हैं। इसके अलावा, Buds 2 Series ईयरबड्स को लॉन्च किया है। कुल 3 ईयरबड्स लॉन्च किए गए हैं। इन्हें Buds 2, Buds 2 Plus और Buds 2a नाम से लाया गया है। CMF Phone 2 Pro और नए ईयरबड्स के फीचर्स और कीमत के बारे में आगे जानते हैं। CMF Phone 2 Pro और Buds 2 सीरीज की कीमत CMF Phone 2 Pro का 8GB + 128GB वाला शुरुआती वेरिएंट 18,999 का मिलेगा। वहीं 8GB + 256GB वाले मॉडल को 20,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। इसे 5 मई से फ्लिपकार्ट, नथिंग के ई-स्टोर, क्रोमा और विजय सेल्स से खरीदा जा सकेगा। बता दें कि 5 मई को फ्लिपकार्ट पर इसे 1000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके साथ लॉन्च हुई CMF Buds 2 सीरीज में Buds 2a की कीमत 2,199 रुपये, Buds 2 की कीमत 2,699 रुपये है। सबसे प्रीमियम वेरिएंट Buds 2 Plus 3,299 रुपए में खरीदा जा सकेगा। CMF Phone 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्सCMF Phone 2 Pro में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 10-बिट कलर डेप्थ वाला होगा। इस बार कंपनी ने CMF Phone 2 Pro के बेजल एक समान रखें हैं। जिससे फोन में बड़ी चिन की समस्या नहीं रह जाती और साथ ही फोन ज्यादा मॉडर्न भी लगता है। इस फोन में आपको 120Hz का एडैप्टिव रिफ्रेश रेट भी मिलेगा। फोन की स्क्रीन पर पांडा ग्लास प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है जिससे कि इसे धूप में इस्तेमाल करने मे समस्या नहीं होगी। यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह धूल और पानी की हल्की छीटों से सुरक्षित रहेगा। CMF Phone 2 Pro में MediaTek Dimensity 7300 Pro 5G चिपसेट इस्तेमाल किया गया है, जो कि 4nm तकनीक पर आधारित है। फोन में Nothing OS 3.2 दिया गया है, जो Android 15 पर काम करेगा। कंपनी ने लॉन्च के साथ CMF Phone 2 Pro में 3 साल के Android अपडेट्स और 6 साल के सिक्योरिटी पैच सपोर्ट का वादा किया है। CMF Phone 2 Pro के कैमरा फीचर्सCMF Phone 2 Pro में इस बार ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं CMF Phone 1 सिर्फ 2 कैमरा के साथ आता था। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का टेलीस्कोप कैमरा जो कि 2x ऑप्टिकल जूम और 20x डिजिटल जूम के साथ आता है और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। CMF Phone 2 Pro में 5000mAh की बैटरी मिलेगी और इसे 33W के फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकेगा। इस बार CMF ने अपनी कम्युनिटी की सुनते हुए फोन के बॉक्स में फोन कवर और चार्जर भी देने का फैसला किया है।CMF Phone 2 Pro First Look! दमदार कैमरा और AI फीचर्स के साथ 28 अप्रैल को होगा लॉन्च
You may also like
बच्चेदानी की सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने जैसे ही पेट खोला, डर के मारे सहम गए, तुरंत पुलिस बुलानी पड़ी▫ ⤙
हलाला को लेकर Seema Haider ने खोल दिया अपना मुँह बोली पाकिस्तान में होतीं ये घिनौनी चीजें ⤙
भाभी पर बिगड़ी देवर की नीयत, भतीजे को दी ऐसी सजा की देखकर दंग रह गई पुलिस! ⤙
उत्तर प्रदेश में 57 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर बकाया, सरकार का बड़ा कदम
माता-पिता बिस्तर पर सोते थे और भाई-बहन नीचे फर्श पर; हर रात बहन करती थी कुछ ऐसा.लड़की की बेशर्मी देख पुलिस भी हैरान ⤙