नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आजादपुर रेलवे स्टेशन पर अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। प्लेटफॉर्म पर आलम ये है कि यहां पर लोगों ने अपने घर-दुकान बना लिए हैं। सवारियों को प्लेटफॉर्म पर उतरने-चढ़ने समेत तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर अब सोशल मीडिया पर लोगों ने आवाज उठाना शुरू कर दिया है।
आजादपुर रेलवे स्टेशन को लेकर नेशनल क्राइम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (एनजीओ) ने एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है, जिसमें आजादपुर रेलवे स्टेशन की दशा दिखाई गई है। इसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म पर कई सारे लोगों ने अपने घर-दुकानें बना ली है। साथ ही प्लेटफॉर्म पर बच्चों आम जगहों की तरह खेल रहे हैं। लोगों ने प्लेटफॉर्म पर अतिक्रमण कर रखा है।
रेलवे ने पेश की सफाई
अतिक्रमण को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठे के बाद भारतीय रेलवे ने सफाई दी है। रेलवे ने कहा है कि 'अतिक्रमण की रोकथाम के लिए उत्तर रेलवे, दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई कर रही है।'
प्लेटफॉर्म पर कब्जे का आरोप
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने स्टेशन परिसर और ट्रैक के आसपास फैले अवैध कब्जों और अस्वच्छता के हालात पर नाराज़गी जताई थी। इस बीच कुछ पोस्ट्स में यह भी कहा गया कि स्टेशन का इलाका 'लगभग कब्जा हो गया है” और रेल मंत्रालय को इसकी भनक तक नहीं लगी। रेलवे ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर सफाई, अतिक्रमण हटाने और सुरक्षा बढ़ाने के प्रयास जारी हैं।
आजादपुर रेलवे स्टेशन को लेकर नेशनल क्राइम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (एनजीओ) ने एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है, जिसमें आजादपुर रेलवे स्टेशन की दशा दिखाई गई है। इसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि प्लेटफॉर्म पर कई सारे लोगों ने अपने घर-दुकानें बना ली है। साथ ही प्लेटफॉर्म पर बच्चों आम जगहों की तरह खेल रहे हैं। लोगों ने प्लेटफॉर्म पर अतिक्रमण कर रखा है।
रेलवे ने पेश की सफाई
अतिक्रमण को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठे के बाद भारतीय रेलवे ने सफाई दी है। रेलवे ने कहा है कि 'अतिक्रमण की रोकथाम के लिए उत्तर रेलवे, दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई कर रही है।'
शाबाश भारतीय रेल 👏 –
— NCIB Headquarters (@NCIBHQ) November 4, 2025
राजधानी दिल्ली स्थित आजादपुर रेलवे स्टेशन लगभग कब्जा ही हो गया और @RailMinIndia को भनक भी न लगी।@AshwiniVaishnaw @RailwayNorthern pic.twitter.com/b73V8Gkw0m
प्लेटफॉर्म पर कब्जे का आरोप
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने स्टेशन परिसर और ट्रैक के आसपास फैले अवैध कब्जों और अस्वच्छता के हालात पर नाराज़गी जताई थी। इस बीच कुछ पोस्ट्स में यह भी कहा गया कि स्टेशन का इलाका 'लगभग कब्जा हो गया है” और रेल मंत्रालय को इसकी भनक तक नहीं लगी। रेलवे ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर सफाई, अतिक्रमण हटाने और सुरक्षा बढ़ाने के प्रयास जारी हैं।
You may also like

कुर्क होने से बच गया खजुराहो एयरपोर्ट! स्थानीय निकाय महज 45 लाख के लिए हवाई अड्डा की करने वाली थी कुर्की...

सिंध के पहाड़ों में सुरंगे क्यों बना रहा पाकिस्तान, परमाणु परीक्षण की तैयारी तो नहीं... IAEA से जांच की मांग

भारतीय मूल के जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर, ट्रंप को बड़ा झटका

भाविना पटेल: पैरा टेबल टेनिस में देश को पहला मेडल दिलाने वाली खिलाड़ी

अमेरिका के केंटुकी में कार्गो विमान दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़ी




