Next Story
Newszop

Box Office: 'परम सुंदर' ने गुरुवार को वर्ल्डवाइड हुई बजट पार, बनी जान्हवी कपूर की तीसरी टॉप कमाऊ फिल्म

Send Push
मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान की फिल्म 'परम सुंदरी' को रिलीज हुए सात दिन गुजर चुके हैं। तुषार जलोटा निर्देशित इस फिल्म की कहानी दिल्ली के एक नॉर्थ इंडियन लड़के परम की है। परम एक एआई ऐप के जरिए अपने जीवनसाथी की तलाश करता है , जिससे वो केरल की एक साउथ इंडियन लड़की सुंदरी से मिलता है। फिल्म को जिस तरह से मिले-जुले रिएक्शंस मिले हैं उसी तरह इसकी कमाई भी हो रही है।



29 अगस्त को थिएटर में रिलीज हुई जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म उनकी कई फिल्मों से आगे निकल चुकी है। वहीं जान्हवी कपूर की भी कुछ फिल्मों को पछाड़कर 'परम सुंदरी' आगे बढ़ चुकी है। अच्छी बात ये है कि 'परम सुंदरी' को बनाने में कोई बड़ा बजट नहीं लगा और यही वजह है कि कम कमाई पर भी ये फिल्म नुकसान में नहीं जानेवाली।





'परम सुंदरी' की कमाई गुरुवार कोफिल्म की कमाई पिछले दो-तीन दिनों की तुलना में गुरुवार को सबसे कम हुई है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'परम सुंदरी' ने गुरुवार को 1.59 करोड़ रुपये की कमाई की जबकि इससे पहले मंगलवार को 4.25 करोड़ रुपये की, बुधवार को 2.85 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। कुल मिलाकर इस फिल्म ने अब तक 38.69 करोड़ रुपये की कमाई की है।



'परम सुंदरी' का वर्ल्डवाइड कलेक्शनवहीं अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ने जहां 6 दिनों में 59 करोड़ रुपये की कमाई की वहीं 7 दिनों में ये कलेक्शन करीब 62 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी होगी। 'परम सुंदरी' ने विदेशों में करीब 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। वहीं 6 दिनों में इंडिया ग्रॉस कलेक्शन के नाम पर 44.50 करोड़ से आगे जा चुकी है।





सिद्धार्थ मल्होत्रा की सातवीं फिल्मअब अग सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्मों की बात करें तो 'परम सुंदरी' सबसे अधिक कमाई करने वाली उनकी सातवीं फिल्म बन चुकी है। इसने 'योद्धा' (35.74 करोड़ रुपये), 'थैंक गॉड (36.35 करोड़ रुपये) को पछाड़कर सातवें नंबर पर जगह बनाई है। उम्मीद है जल्द ही ये 'हंसी तो फंसी' (37.36 करोड ) और 'मरजावां' (48.04 ) जैसी फिल्मों के आंकड़े को छू लेगी।



जान्हवी की तीसरी टॉप फिल्मइसके अलावा जान्हवी की फिल्मों के कलेक्शन पर नजर डालें तो ये उनकी टॉप तीसरी फिल्म बन चुकी है जिसने सबसे अधिक कमाई की है। इससे पहले 'धड़क' (74.19 करोड़ रुपये) और 'देवरा- पार्ट 1' ने (62.12 करोड़ रुपये) की कमाई की थी। वहीं इसने 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को पछाड़ा है जिसने 36.34 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Loving Newspoint? Download the app now