गुड़गांव : सोहना रोड पर दौड़ती बाइक पर सवार दो युवकों के बियर पीने और खतरनाक स्टंट करने का मामला सामने आया है। बाइक के पीछे आ रही कार में सवार महिला ने दोनों युवकों की इस हरकत को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में युवकों की हरकत देख लोग हैरान रह गए। आरोपी युवकों की इस स्टंटबाजी के चलते सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए खतरा पैदा हो गया था। पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए आरोपी बाइक सवारों की तलाश शुरू कर दी है।
युवकों के दोनों हाथों में बियर
सोशल मीडिया पर वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाइक चला रहा युवक एक हाथ से हैंडल पकड़े है, जबकि उसके साथ पीछे बैठे युवक के दोनों हाथों में बियर की बोतलें है। पीछे बैठा युवक बोतल खोलता है और बियर पीते हुए खतरनाक स्टंट करता नजर आता है। वह दोनों हाथों में बियर की बोतलें लेकर हाथों को फैलाता है। इस दौरान बाइक चला रहा युवक बाइक की स्पीड बढ़ा देता है। जिससे उसके आसपास चल रहे अन्य वाहन चालक असहज महसूस करते हैं। आरोपी युवकों की इस हरकत से अन्य वाहन चालकों के खतरा पैदा हो गया था।
महिला ने वीडियो रेकॉर्ड कर किया पोस्ट
आरोपी युवक जिस तरह से स्टंटबाजी कर रहे थे, वह इतना खतरनाक था कि हादसे की आशंका को देखते हुए पीछे से आ रही एक कार में बैठी महिला ने अपने मोबाइल में इसे रेकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। जिसमें लोग आरोपी युवकों की इस हरकत की आलोचना कर रहे है।
Two boys drunk driving with beer bottles in their hands, no helmets, almost hitting cars and people and the cops said, “post it on social media.”
— Nikita Yadav (@NikitaY91142) November 3, 2025
Is this what safety looks like on our roads? @DC_Gurugram @TrafficGGM @trafficgurugram @gurgaonpolice pic.twitter.com/GEeiGCuo9a
बिना हेलमेट स्टंट कर रहे थे दोनों युवक
वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों युवक बाइक पर बिना हेल्मेट पहने यह स्टंट कर रहे थे। आरोप है कि युवक अपनी तेज रफ्तार बाइक से दूसरे वाहनों में टक्कर मारने का प्रयास कर रहे थे। हैरानी की बात यह है कि गुड़गांव पुलिस कदम-कदम पर वाहनों की चेकिंग करती नजर आती है लेकिन उन्हें ये बाइक सवार नहीं दिखे। ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर पुलिस को भी घेरते नजर आए।
मोटर वीकल एक्ट का किया उल्लंघन
पुलिस का कहना है कि शराब या बीयर पीकर वाहन चलाना न केवल मोटर वीकल एक्ट का उल्लंघन है, बल्कि लापरवाही से वाहन चलाना और दूसरों की जान खतरे में डालना के तहत भी अपराध है। हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस का यही कहना है कि बाइक सवारों की तलाश शुरू कर दी गई है। महिला की ओर से सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट पर पुलिस की सोशल मीडिया टीम ने संज्ञान लिया है।
स्टंट के मामलों पर नहीं लग पा रही लगाम
शहर के सोहना रोड और द्वारका एक्सप्रेसवे समेत अन्य सड़को पर खतरनाक ड्राइविंग और स्टंट के मामले लगातार सामने आ रहे है। आए दिन कहीं न कहीं ऐसे मामले सुर्खियां बनते है। हाल ही में द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्कॉर्पियों में सवार होकर आतिशबाजी करने का मामला सामने आया था। ओल्ड गुड़गांव में एक थार गाड़ी का गेट खोलकर चलती गाड़ी से यूरिन करने का मामला सामने आया था। पुलिस का कहना है कि खतरनाक ड्राइविंग करने वाले न केवल खुद की जान जोखिम में डालते हैं बल्कि दूसरे वाहन चालकों की जान भी खतरे में डाल देते है।
You may also like

'खुशी से झलक पड़े आंसू', पीएम मोदी के हाथों मिली घर की चाबी, सोनिया बाई बताई अब कैसी है जिंदगी

कुर्सी पर पैर, दो छात्राओं से करवाई मालिश...,आंध्र सरकार ने वीडियो पर लिया एक्शन, महिला प्रिंसिपल सस्पेंड

ब्राजीलियन मॉडल ने हरियाणा में 22 बार वोट डाला? राहुल का सनसनीखेज खुलासा!

बिजनौर के भनेड़ा गांव में दिखा गुलदार, वन विभाग ने लगाया पिजंरा

हर्षोल्लास से मनाया गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व, गुरुद्वारे में हुए विविध आयाेजन




