अगली ख़बर
Newszop

लखनऊ में अंसल कंपनी पर 18 लाख की ठगी का मामला, सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज, अब तक 285 FIR

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित अंसल कंपनी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अंसल कंपनी के खिलाफ ठगी का एक और मामला दर्ज हुआ है। कंपनी के अधिकारियों पर करीब 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। चिनहट निवासी पीड़ित रेखा सिंह ने इस मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इस तरह अंसल ग्रुप के खिलाफ दर्ज एफआईआर की संख्या बढ़कर 285 के पार पहुंच गई है।

दरअसल पीड़िता रेखा सिंह ने बताया कि उनके पिता बब्बन सिंह ने साल 2014 में सुशांत गोल्फ सिटी अंसल के सेक्टर-एन, पॉकेट नंबर-1, प्लॉट संख्या N-1/50 में 194 वर्गगज का प्लॉट खरीदा था। इसके एवज में लगभग 18 लाख रुपये का भुगतान चेक और डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया था। पीड़िता के मुताबिक, उनके पिता ने कई बार अंसल कार्यालय जाकर कब्जा दिलाने की मांग की थी।

लेकिन कंपनी के कर्मचारियों ने हर बार झूठे आश्वासन देकर मामला टाल दिया था। पीड़िता रेखा सिंह ने बताया कि साल 2022 में उनके पिता का निधन हो गया था। इसके बाद से उन्होंने खुद कंपनी से संपर्क किया था, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है।

पीड़िता का कहना है कि लगातार टालमटोल और वादाखिलाफी से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं। इस संबंध में उन्होंने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में तहरीर देकर अंसल गोल्फ सिटी लखनऊ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है। सुशांत गोल्फ सिटी थाने में धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें, सीएम योगी के अंसल कंपनी के मामलों का संज्ञान लेने के बाद से एफआईआर दर्ज होने का सिलसिला तेजी से शुरू हो गया है। इससे पहले भी सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दो लोगों ने अंसल कंपनी के खिलाफ 15 लाख रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था।

गोरखपुर निवासी सुशीला तिवारी के मुताबिक, साल 2012 में उन्होंने कंपनी में एक विला बुक कराया था और इसके लिए 12 लाख 50 हजार रुपये एडवांस के रूप में जमा कर दिए थे। कंपनी के अधिकारियों ने शेष रकम विला बनकर तैयार होने के बाद लेने की बात कही थी। शिकायतकर्ता का कहना है कि सालों बीत जाने के बावजूद न विला बन सका और न ही कंपनी ने जमा रकम वापस की थी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें