नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आनंद विहार से सनसनीखेज मामला सामने आया है। आनंद विहार रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी एक कार की पिछली सीट पर शुक्रवार शाम एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। रेलवे पुलिस के अनुसार, सूचना मिली कि रेलवे यार्ड में खड़ी एक कार के अंदर एक शख्स मृत अवस्था में पड़ा है।
जांच में आया सामने
जांच में पता चला कि कार पूरी तरह बंद थी और उसकी पिछली सीट पर युवक का शव पड़ा था। उसके पास कपड़े, एक पिट्ठ बैग और मोबाइल फोन मिला। मृतक की पहचान बिहार के रहने वाले जावेद (28) के रूप में हुई है। कार के अंदर से गेट खोलने वाला लीवर टूटा हुआ पाया गया। शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण घुटन बताया गया है। फिलहाल रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कर्मचारी ने गलती से किया सेंट्रल लॉक
करीब 1:50 बजे दोपहर में गुरु प्रताप ने अपने ऑफिस के एक कर्मचारी को कार से लंच बॉक्स लाने भेजा। कर्मचारी ने फ्रंट सीट का दरवाजा खोलकर लंच बॉक्स उठाया और बिना ध्यान दिए कार को सेंट्रल लॉक से बंद कर दिया। फुटेज में 1:54 बजे से 3:13 बजे तक जावेद को अंदर बेचैनी में तड़पते और दरवाजा खोलने की कोशिश करते हुए देखा गया। इसके बाद उसकी कोई हलचल नहीं दिखी।
CCTV फुटेज में पूरी घटना रिकॉर्ड
पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की तो दिखा कि 31 अक्टूबर सुबह 10:49 बजे स्टेशन में तैनात सीनियर सेक्शन इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) गुरु प्रताप ने कार पार्क कर ऑफिस चले गए। जल्दबाजी में कार को लॉक नही किया। 11:22 बजे जावेद वहां पहुंचा। बिहार लौटने के लिए स्टेशन आया था। उसने कार की डिक्की खोली, फिर फ्रंट सीट से अंदर जाकर पिछली सीट पर बैठ गया।
शाम को कार मालिक ने शव देख किया शोर
करीब 5:34 बजे गुरु प्रताप जब ड्यूटी खत्म कर कार के पास लौटे और पिछली सीट पर बैठे तो उन्होंने देखा कि सीट पर एक युवक मृत अवस्था में पड़ा है। उन्होंने तुरंत शोर मचाकर आसपास के लोगों और रेलवे स्टाफ को बुलाया और रेलवे पुलिस को सूचना दी। मौके से पुलिस ने मृतक का बैग, मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद किया।
दम घुटने से हुई मौत
दो नवंबर को जीटीबी अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक की मौत कार के अंदर घुटन से हुई। फॉरेंसिक टीम ने कार और पूरे घटनास्थल की बारीकी से जांच की और सीसीटीवी फुटेज जब्त किए। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच जारी है।
जांच में आया सामने
जांच में पता चला कि कार पूरी तरह बंद थी और उसकी पिछली सीट पर युवक का शव पड़ा था। उसके पास कपड़े, एक पिट्ठ बैग और मोबाइल फोन मिला। मृतक की पहचान बिहार के रहने वाले जावेद (28) के रूप में हुई है। कार के अंदर से गेट खोलने वाला लीवर टूटा हुआ पाया गया। शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण घुटन बताया गया है। फिलहाल रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
कर्मचारी ने गलती से किया सेंट्रल लॉक
करीब 1:50 बजे दोपहर में गुरु प्रताप ने अपने ऑफिस के एक कर्मचारी को कार से लंच बॉक्स लाने भेजा। कर्मचारी ने फ्रंट सीट का दरवाजा खोलकर लंच बॉक्स उठाया और बिना ध्यान दिए कार को सेंट्रल लॉक से बंद कर दिया। फुटेज में 1:54 बजे से 3:13 बजे तक जावेद को अंदर बेचैनी में तड़पते और दरवाजा खोलने की कोशिश करते हुए देखा गया। इसके बाद उसकी कोई हलचल नहीं दिखी।
CCTV फुटेज में पूरी घटना रिकॉर्ड
पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की तो दिखा कि 31 अक्टूबर सुबह 10:49 बजे स्टेशन में तैनात सीनियर सेक्शन इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) गुरु प्रताप ने कार पार्क कर ऑफिस चले गए। जल्दबाजी में कार को लॉक नही किया। 11:22 बजे जावेद वहां पहुंचा। बिहार लौटने के लिए स्टेशन आया था। उसने कार की डिक्की खोली, फिर फ्रंट सीट से अंदर जाकर पिछली सीट पर बैठ गया।
शाम को कार मालिक ने शव देख किया शोर
करीब 5:34 बजे गुरु प्रताप जब ड्यूटी खत्म कर कार के पास लौटे और पिछली सीट पर बैठे तो उन्होंने देखा कि सीट पर एक युवक मृत अवस्था में पड़ा है। उन्होंने तुरंत शोर मचाकर आसपास के लोगों और रेलवे स्टाफ को बुलाया और रेलवे पुलिस को सूचना दी। मौके से पुलिस ने मृतक का बैग, मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद किया।
दम घुटने से हुई मौत
दो नवंबर को जीटीबी अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक की मौत कार के अंदर घुटन से हुई। फॉरेंसिक टीम ने कार और पूरे घटनास्थल की बारीकी से जांच की और सीसीटीवी फुटेज जब्त किए। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच जारी है।
You may also like

3400 लीटर नकली घी जब्त, डिब्बों में भरा था 'पीला कैंसर', आंतें गला देगा ऐसा घी, असली को 3 तरीकों से पहचानें

तंत्र-मंत्र से एक लाख से 1 करोड़ बनाने चला था लालची 'राजकुमार', पूजा में बैठते ही तांत्रिक ने कर दिया सिंदूर 'खेला'

Government Recruitment: इस भर्ती में चयन होने पर मिलेगा प्रतिमाह 60,000 रुपए का वेतन, कर दें आवेदन

अमेरिका के साथ व्यापार सौदा अब सिरदर्द बन गया है... ट्रंप के दावों पर भड़के कांग्रेस नेता जयराम रमेश

'ऑडियंस में एक को झापड़ मार दिया', परेश रावल को गुस्से पर नहीं काबू! खुद बताया- एक आदमी के सिर पर पत्थर फेंका




