जबसे फराह खान ने अपना कुकिंग यूट्यूब चैनल शुरू किया है और व्लॉग बनाने लगी हैं, तबसे उनके कुक दिलीप की तो चांदी हो गई है। देखते ही देखते दिलीप इतना पॉपुलर हो गया है कि फिल्म और टीवी स्टार्स तक उसके फैन बन गए हैं। फराह और दिलीप की मसखरी भी लोग काफी पसंद करते हैं। जिस तरह से दिलीप और फराह खान एक-दूसरे की खिंचाई करते हैं, उसे देख फैंस दिल हार बैठते हैं। लेकिन कुछ वक्त पहले पराह जब अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी के घर गईं, तो दिलीप ने उनकी कुक भाग्यश्री पर लाइन मारनी शुरू कर दी।फराह खान अपने कुकिंग शो के लिए अलग-अलग फिल्म और टीवी स्टार्स के घर जाकर कुक करती हैं और उनकी कुछ स्पेशल रेसिपी बनवाती हैं। कुछ हफ्ते पहले फराह खान और उनका कुक दिलीप दोनों अर्चना के घर गए थे। वहां वो उनके पति परमीत और दोनों बेटों- आर्यमान और आयुष्मान से मिले। लेकिन दिलीप अर्चना के आलीशान बंगले को देख हैरान रह गए।
अर्चना पूरन सिंह के बेटों ने खोली उनकी कुकिंग की पोलआर्यमान और आयुष्मान ने फराह खान और दिलीप का स्वागत किया और फिर खुलासा किया कि उनकी मॉम अर्चना पूरन सिंह को बिल्कुल भी कुकिंग नहीं आती। वो बताते हैं कि जब टोस्टर नहीं मिला, तो मॉम किस तरह एयर फ्रायर में टोस्ट बनाने लगी थीं। तब अर्चना पूरन सिंह बताती हैं कि उनके बेटे जब कॉलेज में थे, तो उन्हें खुद अपने लिए कुकिंग करनी सीखी। अर्चना की कुक भाग्यश्री और फराह के कुक दिलीप की मस्तीइसके बाद अर्चना का एक बेटा किचन में फराह के लिए स्पेशल वीगन पास्ता बनाने लगा और तभी फराह ने वहां दिलीप को छेड़ना शुरू कर दिया। वह अर्चना से पूछती हैं कि तुम्हारा अपना (कुक) भी कोई दिलीप है ना? तो अर्चना कहती हैं, 'हां, भाग्यश्री। क्या हम उसे भी बुला लें?' फिर जैसे ही भाग्यश्री किचन में आती है तो फराह, दिलीप से पूछती हैं कि क्या वह उसे जानता है? दिलीप ने भाग्यश्री से पूछी शादी की बात, फिर बोला- मैं सलमान खान हूंदिलीप कहता है कि वह सिर्फ एक्ट्रेस भाग्यश्री को जानता है। यह सुनकर फराह कहती हैं- क्या दुनिया में सिर्फ एक ही भाग्यश्री है? इसके बाद दिलीप, अर्चना की कुक भाग्यश्री की ओर देखता है और पूछता है कि क्या आप शादीशुदा हैं? भाग्यश्री हैरान रह जाती हैं। लेकिन अर्चना की कुक भाग्यश्री, दिलीप को रिजेक्ट कर देती है, जिससे वह नाराज होने की एक्टिंग करता है। फिर कहता है- अगर ये भाग्यश्री है, तो मैं सलमान खान। इतना सुनते ही भाग्यश्री झट से पूछती है- किस एंगल से? अर्चना पूरन सिंह की कुक भी हैं खूब फेमसमालूम हो कि दिलीप की तरह ही अर्चना पूरन सिंह की कुक भाग्यश्री भी काफी पॉपुलर है। लॉकडाउन में भाग्यश्री के वीडियोज ने तहलका मचा दिया था और लोग उसके फैन बन गए थे।
You may also like
हिसार : मच्छरों के बढ़ते प्रकोप पर सजग संस्था ने फॉगिंग की उठाई मांग
हमारा प्यार-हिसार ने सेक्टर 13 मार्केट में चलाया सफाई अभियान
हिसार :सीवर लाइन निर्माण में मिली अनियमितताएं, जनप्रतिनिधियों ने रुकवाया काम
हिसार : जागरूक होकर पशु-पक्षियों के कल्याण के लिए कार्य करें पशु वैज्ञानिक : डॉ. नरेश जिंदल
गुरुग्राम : वाल्मीकि समाज की बेटी का भात भरकर समाज में पेश किया अनूठा उदाहरण