अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनावों से ठीक दो साल पहले मंत्रिमंडल में महाफेरबदल करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के जिलों के प्रभारी मंत्री तय कर दिए हैं। सीएम भूपेंद्र पटेल ने अपने डिप्टी हर्ष संघवी को वडोदरा के साथ गांधीनगर की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रभारी मंत्री अपने जिलों में प्रशासनिक व्यवस्था के साथ विकास से जुड़े कार्यों को देखेंगे। हर्ष संघवी के पास वडोदरा की जिम्मेदारी पहले से थी। अब उन्हें गुजरात की राजधानी गांधीनगर की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। यह क्षेत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लोकसभा क्षेत्र में आता है। प्रभारी मंत्रियों को अपने आवंटित विभागों के दायित्व के साथ मिले जिले का निश्चित अंतरात पर दौरा करना होगा। क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और जामनगर उत्तर से विधायक और मंत्री रिवाबा जडेजा को बोटाद का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
गुजरात के जिलों के प्रभारी मंत्रियों की सूची
मंत्री का नाम/ जिले का नाम
ऋषिकेश पटेल संभालेंगे अहमदाबाद
मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले तक राज्य सरकार के प्रवक्ता रहे कैबिनेट मंत्री ऋषिकेश पटेल को अहमदाबाद का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। अहमदाबाद राज्य का सबसे बड़ा जिला है। इसके साथ उन्हें राज्य के सबसे नए जिले वाव-थराद की जिम्मेदारी भी दी गई है। वित्त मंत्री कनु देसाई को सूरत और नवसारी की जिम्मेदारी दी गई है। इतना ही नहीं अर्जुन मोढवाड़िया को जामनगर और दाहोद जिले सौंपे गए हैं। भूपेंद्र पटेल ने दिवाली से पहले अपने मंत्रिमंडल का फेरबदल किया था। इसमें 10 पुराने मंत्रियों की छुट्टी कर दी थी। इसके साथ ही उन्होंने 19 नए मंत्री बनाए थे। इसमें छह को रिपीट किया था। सीएम भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल में कुल मंत्रियों की संख्या 25 है, जो कि गुजरात की सत्ता में बीजेपी के काबिज होने के बाद सर्वाधिक है। कुछ मंत्रियों को प्रभारी मंत्री के साथ सह-प्रभारी का भी दायित्व सौंपा गया है।
गुजरात के जिलों के प्रभारी मंत्रियों की सूची
मंत्री का नाम/ जिले का नाम
- हर्ष संघवी-वडोदरा, गांधीनगर
- कनु देसाई-सूरत, नवसारी
- जीतूभाई वाघाणी-अमरेली, राजकोट
- ऋषिकेश पटेल-अहमदाबाद, वाव-थराद
- कुंवरजीभाई बावलिया-पोरबंदर, देवभूमि द्वारका
- नरेशभाई पटेल-वलसाड, तापी
- अर्जुन मोढवाडिया-जामनगर, दाहोद
- डॉ. प्रद्युम्न वाजा-साबरकांठा, जूनागढ़
- रमनभाई सोलंकी-खेड़ा, अरावली
- ईश्वरसिंह पटेल-नर्मदा
- प्रफुल पानशेरिया-भरूच
- डॉ. मनीषा वकील-छोटा उदेपुर
- परषोत्तमभाई सोलंकी-गिर सोमनाथ
- कांतिलाल अमृतिया-कच्छ
- रमेश कटारा-पंचमहाल
- दर्शना वाघेला-सुरेंद्रनगर
- कौशिक वेकारिया-भावनगर, जूनागढ़ (सह-प्रभारी)
- प्रवीणभाई माली-मेहसाणा, नर्मदा (सहप्रभारी)
- डॉ.जयराम गामित-डांग
- त्रिकम छंगा मोरबी-राजकोट (सह प्रभारी)
- कमलेश पटेल-बनासकांठा, वडोदरा (सह प्रभारी)
- संजयसिंह महिडा-आणंद, भरूच (सह प्रभारी)
- पीसी बरंडा-महिसागर, दाहोद (सह प्रभारी)
- स्वरूपजी ठाकोर-पाटण
- रिवाबा जडेजा-बोटाद
ऋषिकेश पटेल संभालेंगे अहमदाबाद
मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले तक राज्य सरकार के प्रवक्ता रहे कैबिनेट मंत्री ऋषिकेश पटेल को अहमदाबाद का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। अहमदाबाद राज्य का सबसे बड़ा जिला है। इसके साथ उन्हें राज्य के सबसे नए जिले वाव-थराद की जिम्मेदारी भी दी गई है। वित्त मंत्री कनु देसाई को सूरत और नवसारी की जिम्मेदारी दी गई है। इतना ही नहीं अर्जुन मोढवाड़िया को जामनगर और दाहोद जिले सौंपे गए हैं। भूपेंद्र पटेल ने दिवाली से पहले अपने मंत्रिमंडल का फेरबदल किया था। इसमें 10 पुराने मंत्रियों की छुट्टी कर दी थी। इसके साथ ही उन्होंने 19 नए मंत्री बनाए थे। इसमें छह को रिपीट किया था। सीएम भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल में कुल मंत्रियों की संख्या 25 है, जो कि गुजरात की सत्ता में बीजेपी के काबिज होने के बाद सर्वाधिक है। कुछ मंत्रियों को प्रभारी मंत्री के साथ सह-प्रभारी का भी दायित्व सौंपा गया है।
You may also like

Bigg Bpss 19 Nominations: इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए 5 सदस्य, जोड़ियो में घरवालों ने निकाली खुन्नस

IND W vs SA W: जो कोई जोड़ी नहीं कर पाई थी वो स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने किया, फाइनल में रचा इतिहास

अमेरिका में आव्रजन का लाभ उठाने के लिए कराना होगा बायोमेट्रिक; डीएनए सैंपल भी होगा जरूरी, डीएचएस ने रखा नया प्रस्ताव –

पूर्व मंत्री के पिता के ब्रह्मभोज कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

हार्ट अटैक से राेडवेज ड्राइवर की माैत




