Next Story
Newszop

Rajasthan Board 9th 11th Result 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 9वीं 11वीं का रिजल्ट कब आएगा? RBSE यहां जारी करेगा परिणाम

Send Push
Rajasthan Board 9th 11th Result 2025: राजस्थान 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं समाप्त हो गई हैं। अब लाखों छात्र-छात्राओं को अपने रिजल्ट का इंतजार है। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) जल्द ही कक्षा 9वीं और 11 वीं के नतीजे जारी करेगा। जिसे स्टूडेंट्स की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in से ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। 9वीं और 11वीं के परिणाम इसी महीने घोषित होंगे। ऐसे में आप अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स संभालकर रखें। राजस्थान बोर्ड 9वीं 11वीं का रिजल्ट कब आएगा? राजस्थान बोर्ड 9वीं की परीक्षाएं इस साल 24 अप्रैल से 5 मई तक आयोजित की गई हैं। वहीं 11वीं क्लास के एग्जाम 24 अप्रैल से 8 मई तक हुए हैं। वहीं पिछले साल यानी 2024 की बात करें तो 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं 5 अप्रैल से 29 अप्रैल तक संपन्न हुई थी। जिसके बाद बोर्ड ने 7 मई 2024 को दोनों कक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए थे। ऐसे में इस साल राजस्थान बोर्ड 9वीं और 11वीं का रिजल्ट 20 मई के आसपास तक घोषित होने की संभावना है। हालांकि रिजल्ट डेट को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। राजस्थान 9वीं और 11वीं का रिजल्ट कैसे देखें? राजस्थान बोर्ड कक्षा 9वीं और 11वीं का परिणाम ऑनलाइन आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से आप नीचे बताए चरणों की मदद से देख सकेंगे।
  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • यहां रिजल्ट सेक्शन में अपनी कक्षा के मुताबिक Rajasthan Class 9th Result 2025 या Rajasthan Class 11th Result 2025 पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और अन्य मांगी गई डिटेल्स भर दें।
  • सब्मिट करते ही आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा।
ऑनलाइन के अलावा स्कूलों से भी रिजल्ट हार्डकॉपी फॉर्मेट में वितरित किए जाते हैं। इसे आप अपने क्लास टीचर से निर्धारित तारीख के बाद ले सकते हैं। राजस्थान 9वीं और 11वीं परीक्षाओं में लगभग 21 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए हुए हैं। सब्जेक्ट वाइज एग्जाम दो पालियों में आयोजित किया गया था। पहली शिफ्ट 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 1.45 से शाम 4.30 बजे तक हुआ था।
Loving Newspoint? Download the app now