नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से जारी तनाव के बीच दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बन गई है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही फिलहाल सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमत हो गए हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खुद ट्वीट कर बताया है कि सीजफायर हो गया है। लेकिन भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाता रहेगा। वह ऐसा करना जारी रखेगा।विदेश मंत्रालय से जुड़े सूत्रों का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ सीजफायर बिना किसी शर्त के किया गया है। भारत ने सिंधु समझौते को रद्द ही रखने का फैसला लिया है। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि सीजफायर की कोई शर्त नहीं है। यह आह्वान पाकिस्तान की ओर से किया गया था। सीजफायर हमारी शर्तों पर हुआ है। सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी। पाकिस्तान का डिफेंस सिस्टम ध्वस्तसीजफायर का ऐलान प्रेस कांफ्रेंस में किया गया। इस दौरान रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारत ने पूरी जिम्मेदारी से काम किया। पाकिस्तान ने कई झूठ बोले। हमने पाकिस्तान के डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त किया। भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है। सहमति से लागू करने के निर्देशविदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा है कि पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने आज दोपहर 15:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया। उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष भारतीय मानक समयानुसार शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। आज दोनों पक्षों को इस सहमति को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। सैन्य संचालन महानिदेशक 12 मई को 12 बजे फिर से बात करेंगे।
You may also like
घी खाना ज्यादा अच्छा होता हैं या फिर मक्खन, जानें दोनों के शोध, क्या कहती हैं स्टडी ˠ
2 दिन बाद भगवान गणेश करेंगे इन 4 राशियों के सारे विघ्र दूर खुलेगी किस्मत होंगे सभी सपने साकार
बच्चे के गले में कुछ अटक जाए तो ऐसे निकालें बाहर, बच जाएगी जान ˠ
नवापुर: भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन जो दो राज्यों में बंटा है
बिना दवां के लिवर के सभी रोगो का अचूक उपाय वो भी जामुन से ˠ