अहमदाबाद: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है। पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस टॉस के साथ ही भारतीय कप्तान शुभमन गिल के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज गया। दरसअल शुभमन गिल जब से टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान बने तब से वो एक भी बार टॉस नहीं जीत पाए हैं।
शुभमन गिल इसी साल इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की टेस्ट में कमान सौंपी गई थी। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबलों में शुभमन गिल टॉस हारे थे। इस तरह शुभमन गिल अपनी कप्तानी में छठी बार टॉस हारे। इसके साथ ही गिल न्यूजीलैंड के टॉम लैथम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। लाथम ने भी अपनी कप्तानी करियर की शुरुआत में सभी छह मैचों में टॉस गंवाए थे।
कपिल देव को गिल ने छोड़ा पीछे
लगातार छठी बार टॉस हारने के साथ ही शुभमन गिल ने भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। कपिल देव साल 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के हर एक मैच में टॉस हारे थे। टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव भी तब भारत के लिए पहली बार कप्तानी करने मैदान पर उतरे थे। इस तरह शुभमन गिल टेस्ट में लगातार सबसे ज्यादा बार टॉस हारने वाले कप्तान बने हैं।
वहीं न्यूजीलैंड के बेन कोंगडन के नाम अपनी टीम के कप्तान के रूप में करियर के पहले सात टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार टॉस गंवाने का रिकॉर्ड है। हालांकि, शुभमन गिल मैट में टॉस हारने से ज्यादा चिंतित नहीं हुए होंगे, लेकिन बैटिंग पिच और कमजोर वेस्टइंडीज की टीम के आगे भारत जीत की फेवरेट है।
शुभमन गिल इसी साल इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की टेस्ट में कमान सौंपी गई थी। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबलों में शुभमन गिल टॉस हारे थे। इस तरह शुभमन गिल अपनी कप्तानी में छठी बार टॉस हारे। इसके साथ ही गिल न्यूजीलैंड के टॉम लैथम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। लाथम ने भी अपनी कप्तानी करियर की शुरुआत में सभी छह मैचों में टॉस गंवाए थे।
कपिल देव को गिल ने छोड़ा पीछे
लगातार छठी बार टॉस हारने के साथ ही शुभमन गिल ने भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। कपिल देव साल 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के हर एक मैच में टॉस हारे थे। टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव भी तब भारत के लिए पहली बार कप्तानी करने मैदान पर उतरे थे। इस तरह शुभमन गिल टेस्ट में लगातार सबसे ज्यादा बार टॉस हारने वाले कप्तान बने हैं।
वहीं न्यूजीलैंड के बेन कोंगडन के नाम अपनी टीम के कप्तान के रूप में करियर के पहले सात टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार टॉस गंवाने का रिकॉर्ड है। हालांकि, शुभमन गिल मैट में टॉस हारने से ज्यादा चिंतित नहीं हुए होंगे, लेकिन बैटिंग पिच और कमजोर वेस्टइंडीज की टीम के आगे भारत जीत की फेवरेट है।
You may also like
IND vs WI 1st Test: पहला दिन रहा टीम इंडिया के नाम, केएल राहुल की पारी के बाद वेस्टइंडीज से सिर्फ 41 रन पीछे
भारत की नई रणनीति बन सकती है अमेरिका के लिए परेशानी का सबब, रूस की जगह ईरान और वेनेजुएला के साथ कर रहा रिश्ते मजबूत
पाकिस्तान में सेना का बिजनेस साम्राज्य, ट्रंप और असीम मुनीर के बीच खनिजों की सीक्रेट डील का खुलासा
OYO Rooms: 30 रुपए जेब में पड़े` थे, फिर बंदे ने महज 8 साल में खड़ी कर दी 75 हजार करोड़ की कंपनी
नेपाल और लद्दाख हिंसा के बाद अब आंध्र प्रदेश में समिति करेगी सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग, जानें क्या है पूरा मामला