साल 2025 में 'छावा' जैसे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का भले इंडस्ट्री को इंतजार है, मगर इसमें कोई दो राय नहीं कि इस साल नए निर्देशकों का जबरदस्त बोलबाला देखने को मिल रहा है। इस साल में कंटेंट में तो प्रयोग किए ही जा रहे हैं, मगर लगता है कि बॉलिवुड स्टार्स नए निर्देशकों पर भी दांव लगाने को राजी हैं। इस ताजा-ताजा उदहारण 'केसरी चैप्टर 2' और 'ग्राउंड जीरो' में देखने को मिला है। Kesari Chapter 2 में जहां इंडस्ट्री में तकरीबन 32 साल बिता चुके Akshay Kumar ने पहली बार निर्देशक बने करण सिंह त्यागी के निर्देशन में काम करना स्वीकारा, तो वहीं दो दशक से फिल्मों में एक्टिव इमरान हाशमी भी तेजस प्रभा देऊस्कर जैसे नए निर्देशक के साथ आए, जिन्होंने भले मराठी इंडस्ट्री में काम किया हो, मगर बॉलिवुड में यह उनकी पहली फिल्म है। अक्षय कुमार की 'स्काईफोर्स' के डायरेक्टर उससे पहले साल की शुरुआत में ही अक्षय कुमार की 'स्काईफोर्स' में भी संदीप केवलानी जैसे फर्स्ट टाइम डायरेक्टर थे, जिन्होंने फिल्म को को-डायरेक्ट किया था। ओटीटी पर सेजल शाह जैसी फीमेल डायरेक्टर ने कोस्टावो से अपना डेब्यू किया और नैशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अपने अपने निर्देशन के लिए मनाया। जाने- माने स्टार्स के साथ नए निर्देशकों की बानगी का ये सिलसिला लगातार जारी रहेगा। इन स्टार्स की पहली पसंद बने नए निर्देशक हालिया रिलीज फिल्म 'केसरी वीर' की बात करें, तो इस फिल्म के निर्देशक है नवोदित प्रिंस धीमान। सोमनाथ मंदिर पर हमले की दास्तान सुनाने वाली इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सुनील शेट्टी हैं, जो अपने 30 साल के करियर में 100 से भी ज्यादा फ़िल्में कर चुके हैं, मगर सीनियर एक्टर सुनील शेट्टी इस नए निर्देशक के साथ न केवल फिल्म करने को राजी हुए बल्कि लगातार उनका प्रमोशन भी किया। अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' ठीक उसी तरह से इस साल रिलीज होने वाली 'सन ऑफ सरदार 2' के लिए अजय देवगन जैसे चार बार नेशनल पुरस्कार पा चुके अजय ने किसी जाने-माने नहीं बल्कि निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा पर अपनी पसंद उतारी। विजय कुमार अरोड़ा भले पंजाबी फिल्में बना चुके हों, मगर हिंदी में सन ऑफ सरदार 2 के रूप में डायरेक्शन की कमान संभालने का उनका पहला मौका है। फिल्म का अनुमानित बजट 70 करोड़ बताया जा रहा है। 'धड़क 2' के डायरेक्टर इसी महीने सिनेमाघरों में आने वाली 'भूल चूक माफ' काफी चर्चा में है। 'स्त्री 2' से तकरीबन 900 करोड़ का कलेक्शन कर चुके नैशनल अवॉर्ड विनर स्टार राज कुमार राव की इस फिल्म का सभी को इंतजार है, मगर दिलचस्प बात ये है कि राजकुमार राव ने अपनी इस फिल्म निर्देशन के लिए करण शर्मा जैसे फर्स्ट टाइम डायेक्टर को पसंद किया। फिल्मों के अनुभव के नाम पर करण शर्मा के खाते में महज एक शॉर्ट फिल्म ब्लैक 'होली' है। जाह्नवी कपूर की डेब्यू वाली फिल्म 'धड़क' याद होगी आपको। मराठी फिल्म 'सैराट' की हिंदी रीमेक वाली इस फिल्म की फ्रेंचाइज़ी 'धड़क 2' के रूप में आ रही है। नैशनल क्रश कही जाने वाली तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की इस फिल्म में शाजिया इकबाल भी बॉलिवुड में डायरेक्टर के रूप में कदम रख रही हैं। इससे पहले युवा निर्देशक शाजिया इकबाल एक शॉर्ट फिल्म बना चुकी हैं।
You may also like
IPl 2025 : CSK के लिए 2026 में वापसी करेंगे धोनी ? आ गया माही का जवाब...
SRH vs KKR, Top 10 Memes: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद उभरते खतरों से मुकाबले को सतर्क रहें तीनों सेनाएं : सीडीएस
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया सीहोर की बेटी कावेरी ने देश का नाम रोशन
दिल्ली में क्लासेन और हेड का तूफान, उड़ गई केकेआर की टीम, जाते-जाते जीत गई सनराइजर्स हैदराबाद